डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने बुझाई किराना की दुकान में लगी भीषण आग

Sirsa News
कालांवाली। कालांवाली में दुकान से सामान निकालते सेवादार।

दुकान में तीसरी मंजिल पर अचानक लग गई थी आग

  • भीषण तपिश में राहत एवं बचाव में जुटे रहे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार
  • दुकानदार बोला: इंसानियत के सच्चे सेवक हैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

ओढां, सरसा (सच कहूँ/राजू)। शनिवार सुबह मंडी कालांवाली (Kalanwali) की एक तीन मंजिला दुकान में लगी भीषण आग पर डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने प्रशासन के साथ मिल कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। सेवादारों के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने भरपूर प्रशंसा की। Sirsa News

मंडी कालांवाली में किराने की दुकान चलाने वाले सुनील कुमार की दुकान की तीसरी मंजिल में शनिवार अलसुबह आग लग गई। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तो वहीं गांव दादू, देसुमलकाना, मंडी कालांवाली, लक्कड़ांवाली, गदराना, पक्का शहीदां, श्री जलालआणा साहिब, टप्पी व पिपली से बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। दमकल की टीम ने तीसरी मंजिल पर सीढ़ी तो लगा दी, लेकिन अंदर धुंआ व भीषण आग के कारण कर्मचारियों को परेशानी आ रही थी। Sirsa News

ब्लॉक प्रेमी सेवक सुरजीत इन्सां ने बताया कि ऐसे में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने मोर्चा संभाल लिया। सेवादारों ने गर्म हुए शटर को जैसे-तैसे कर तोड़ा और अंदर दाखिल होते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में दुकान का सामान जलने के कारण दुकानदार का बड़ा नुकसान हुआ है।

पूज्य गुरु जी ने हमें इन्सानियत की नि:स्वार्थ सेवा करना सिखाया | Sirsa News

सेवादारों की इस नि:स्वार्थ सेवा पर दुकानदार ने मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि आज अगर सेवादार तुरंत मौके पर नहीं पहुंचते तो उसका काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। दुकानदार ने सेवादारों को इनाम राशि भी देनी चाही, जिस पर सेवादारों ने कहा कि हमें सच्चे मुर्शिद-ए-कामिल पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंसानियत की नि:स्वार्थ सेवा करना ही सिखाया है। ये राशि आप जरूरतमंदों की मदद में लगा देना। इस बात पर दुकानदार सुनील ने कहा कि धन्य हैं आपके पूज्य गुरु जी जो आपको ऐसी नेक शिक्षा देते हैं।

यह भी पढ़ें:– Benefits Of Quitting Tea: यह जानकारी पाकर आप खुद ही चाय को बाय कर देंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here