शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, किया जलाभिषेक

Kairana
Kairana शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, किया जलाभिषेक
  • श्रावण मास की शिवरात्रि पर मंदिरों में लगी रही श्रद्धालुओं की कतार
  • शिवभक्तों ने भगवान आशुतोष की पूजा-अर्चना कर मांगी मन्नतें

Kairana: श्रावण मास की शिवरात्रि का पर्व क्षेत्र में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना करके परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

शनिवार को शिवरात्रि के पर्व के अवसर पर नगर में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ विशेष पूजा-अर्चना की तथा भगवान शिव का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने परिवार में सुख, शांति एवं समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की।

वही, सुरक्षा के दृष्टिगत कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी एसआई राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर में तैनात रहे। दूसरी ओर, ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भी भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया। शिवभक्त कांवड़ियों ने भी शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक किया। शिवरात्रि को लेकर पुलिस अलर्ट रही।

बनखंडी मंदिर पहुंची एसडीएम, लिया जायजा

शनिवार को एसडीएम निकिता शर्मा कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में पहुंची। जहां पर उन्होनें शिवभक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां एसडीएम ने स्वयं भी भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। इसके अलावा मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। वही, मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे शिवभक्तों के लिए चिकित्सा शिविर भी लगाया गया था। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र चौरसिया, वार्ड-15 के सभासद एडवोकेट शगुन मित्तल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here