
सेक्टर 35 चंडीगढ़ में नामचर्चा में श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को किया सम्मानित
- पीजीआई चंडीगढ़ की डॉक्टर ने महान सेवा को सराहा, पूज्य गुरु जी का जताया आभार
चंडीगढ़/मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। Mohali News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जीवन के अंतिम क्षणों तक मानवता की सेवा में समर्पित रहते हैं। इसी श्रृंखला में ब्लॉक चंडीगढ़ के श्रद्धालु धर्मपाल इन्सां, निवासी सेक्टर 32, नेत्रदान और शरीरदान कर दो अंधेरी जिंदगीयों को रोशनी दी और मेडिकल रिसर्च को नई दिशा प्रदान की। उनकी स्मृति में सेक्टर 35 स्थित कम्युनिटी सेंटर में नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए। Chandigarh News
पीजीआई चंडीगढ़ की आई स्पेशलिस्ट डॉ. लेखा चंदेल ने बताया कि धर्मपाल इन्सां की आंखें दो बच्चों को प्रत्यारोपित की गई हैं, जिससे वे अब दुनिया को देख पा रहे हैं। उन्होंने धर्मपाल इन्सां के परिवार को सम्मान पत्र भेंट कर उनकी महान सेवा को सराहा और डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी का आभार व्यक्त किया, जिनकी प्रेरणा से यह सेवा संभव हुई।धर्मपाल इन्सां की पार्थिव देह श्री राम मुरती स्मारक इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज, बरेली (उत्तर प्रदेश) को रिसर्च हेतु दान की गई। यह कदम मेडिकल क्षेत्र में शोधरत विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक प्रेमी सेवक रणबीर इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान के प्रतिनिधि सुखविंदर बिट्टू ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बीजेपी नेता हरजिंदर सिंह ने कहा कि धर्मपाल इन्सां ने अपने कर्मों से अमरता प्राप्त की है और डेरा प्रेमियों की सेवा भावना समाज के लिए प्रेरणादायक है। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र जी ने बेटियों द्वारा अर्थी को कंधा देने को ऐतिहासिक बताया और पूज्य गुरु जी की समानता की शिक्षा को सराहा। लाइंस क्लब चंडीगढ़ के लाइन संजीव सेठी ने शरीरदान करने वाले परिवार को सम्मानित करते हुए कहा कि आज के समय में परहित के लिए समय निकालना दुर्लभ है, लेकिन डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु इस कार्य में अग्रणी हैं। उन्होंने मानवता सेवा के लिए सभी को आगे आने की अपील की।
नामचर्चा में चंडीगढ़, मोहाली और खरड़ ब्लॉकों की साध-संगत, धर्मपाल इन्सां के पारिवारिक सदस्य, रिश्तेदार और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। ज्ञात रहे कि धर्मपाल इन्सां गत दिनों अपनी श्वासों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे थे। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद पुलिस का अभियान: बिना अनुमति सिम बेचने वालों पर कसी नकेल














