मोहाली में फैली डायरिया की बीमारी, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 65

Mohali News
मोहाली। फॉगिंग करते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी।

कई इलाकों से लिए गए पानी के सैंपल, फॉगिंग और दवाई का छिड़काव

मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। मोहाली जिले में लगातार डायरिया (Diarrhoea) के केस बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए कई इलाकों से मोहाली स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल लिए हैं। रुरका, बाकरपुर, कुरारी, कंबाला, सोहना, बलौंगी और बढ़माजरा गांवों से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल इन इलाकों में मोहाली नगर निगम द्वारा पानी के टैंकरों से सप्लाई की जा रही है। वाटर सप्लाई एंड सैनिटरी डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रमनप्रीत सिंह की देखरेख में पानी के सैंपल लिए गए हैं। जिले में डायरिया के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 65 पहुंच गई है। Mohali News

बता दें कि जुझार नगर से डायरिया के हल्के लक्षण वाले मरीज सामने आए हैं, लेकिन किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। डेराबस्सी में 15 मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। मोहाली के जिला अस्पताल में 45 मरीज भर्ती हैं। 4 मरीजों का इलाज कुराली में चल रहा है। मोहाली नगर निगम और ग्रेटर मोहाली एरिया डैवल्पमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की टीमों ने भी प्रभावित इलाकों में फॉगिंग की। जिले की अन्य नगर परिषदें भी अपने-अपने क्षेत्रों में मच्छरों के लारवा को मारने के लिए रुके हुए पानी पर रसायनों का छिड़काव करने के अलावा नियमित रूप से फॉगिंग कर रही हैं। मौसमी बीमारियों की जांच के लिए स्वास्थ्य टीमें जिले में, खासकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में चिकित्सा शिविर लगा रही हैं। Mohali News

यह भी पढ़ें:– सीएम मान द्वारा तस्करी रोकने के लिए ड्रोनों की रजिस्ट्रेशन शुरु करने की ‘वकालत’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here