डिडौली पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

Amroha
  • बड़ी संख्या में असलहा और उपकरण बरामद
  • पश्चिमी यूपी का हिस्ट्रीशीटर दिलशाद गिरफ्तार

कपिल कुमार
अमरोहा / डिडौली थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।पुलिस टीम ने बीती रात छापा मारकर मौके से निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे और कारतूस समेत अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। मौके से मेरठ निवासी एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इसके विरुद्ध पश्चिमी यूपी के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है।.फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। साथ ही एक आरोपी मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। जानकारी मुताबिक आम के बाग में हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित थी।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि बीती शनिवार की रात डिडौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में हटव्वा जाने वाले मार्ग पर स्थित एक आम के बाग में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित है, जहां भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाए जा रहे है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी पीके चौहान अपनी टीम के साथ बीती शनिवार की देर रात फैक्ट्री पर छापा मारा।पुलिस को देख एक आरोपी तो मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला, जबकि दिल्लू उर्फ दिलदार उर्फ दिलशाद पुत्र मेंहदी हसन निवासी मौहल्ला ज्लाउद्दीपुरा कस्बा व थाना किठौर जिला मेरठ को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस टीम ने मौके से छह अवैध तमंचे, तीन अधबने तमंचे, एक खोखा कारतूस, तीन तमंचे की नाल और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।

पुलिस टीम ने दिलशाद का आपराधिक इतिहास खंगाला, तो पता चला कि दिलशाद के खिलाफ पश्चिमी यूपी के कई थानों में दर्जनभर से अधिक संगीन मामले दर्ज है। वह कुछ माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था और अपने साथी राशिद पुत्र मुस्लिम निवासी गांव भीकनपुर मुंडा के साथ आर्थिक लाभ कमाने के लिए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। राशिद मौके से भागने में कामयाब रहा। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here