School News: ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म से सुसज्जित होंगे देशभर के स्कूल

School News
School News: ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म से सुसज्जित होंगे देशभर के स्कूल

डिजिटल इंडिया मिशन को मिलेगी मजबूती

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। School News: भारत सरकार ने देश के सभी विद्यालयों को डिजिटल इंडिया मिशन से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक सरकारी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय को डिजिटल संरचना, इंटरनेट कनेक्टिविटी और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म से सुसज्जित किया जाएगा। इस दिशा में आवश्यक बजट राशि शिक्षा मंत्रालय को पहले ही आवंटित की जा चुकी है।

शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर योजना को धरातल पर लागू करने की रणनीति पर काम भी शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत सबसे पहले सभी स्कूलों को हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस किया जाएगा। ताकि ई-लर्निंग निर्बाध रूप से चल सके।

डिजिटल बोर्ड से लैस होंगे क्लास रूम | School News

प्रत्येक कक्षा में स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था की जाएगी।शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए मानक ई-लर्निंग सामग्री तथा डिजिटल पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में विशेष रूप से सौर ऊर्जा आधारित डिजिटल उपकरणों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि बिजली आपूर्ति की बाधा न रहे। राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से डिजिटल शिक्षा कोश तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी कक्षाओं और विषयों की सामग्री उपलब्ध होगी।

बच्चों को मिल सकेंगे समान शैक्षिक अवसर

अभी इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रारंभिक तौर पर प्रयोग किए जाएंगे। योजना सिरे चढ़ने पर डिजिटलीकरण के माध्यम से छात्रों को समान शैक्षिक अवसर सुनिश्चित होंगे।शिक्षा प्रणाली को मात्रात्मक विस्तार से आगे बढ़ाकर गुणात्मक सुधार की दिशा में ले जाया जाएगा। तकनीक-सहायता प्राप्त शिक्षण से विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी। शिक्षकों को नवीन शैक्षणिक उपकरणों का प्रशिक्षण मिलेगा जिससे कक्षा शिक्षण अधिक प्रभावी बनेगा।

सरकार की प्रतिबद्धता

शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल इंडिया मिशन के साथ स्कूली शिक्षा के इस व्यापक एकीकरण से शिक्षा व्यवस्था में नवाचार, पारदर्शिता और समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी क्षेत्र, वर्ग या भाषा पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को शिक्षा में किसी प्रकार की असमानता का सामना न करना पड़े। भारत सरकार इस पहल को “नया भारत -डिजिटल शिक्षा का भारत” की दिशा में एक निर्णायक कदम मानती है। School News

यह भी पढ़ें:– रतिया में फर्जी विवाह के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहआरोपी गिरफ्तार