Jaipur house collapse: जयपुर में जर्जर मकान ढहा: दो महिलाएं दबीं, एक की मौत

Jaipur News
Jaipur house collapse: जयपुर में जर्जर मकान ढहा: दो महिलाएं दबीं, एक की मौत

Jaipur house collapse: जयपुर। राजधानी के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार प्रातः एक पुराना मकान ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो महिलाएँ मलबे के नीचे दब गईं। इनमें से 60 वर्षीय धन्नीबाई की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 35 वर्षीय सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके पैर में फ्रैक्चर तथा चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं। यह घटना सुबह लगभग 7 बजे घटित हुई। Jaipur News

परिजनों का आरोप है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल को जानकारी दे दी गई थी, परंतु राहत दल लगभग दो घंटे की देरी से मौके पर पहुँचा। इस बीच स्थानीय लोग और रिश्तेदार अपनी ओर से घायलों को मलबे से निकालने का प्रयास करते रहे। गनीमत रही कि हादसे के समय घर के दो छोटे बच्चे बाहर खेल रहे थे, जिससे उनकी जान बच गई।

इसी इलाके में एक पुरानी हवेली गिरने से पिता-पुत्री की मृत्यु हो गई थी

सुभाष चौक क्षेत्र पहले भी जर्जर मकानों की घटनाओं के लिए चर्चा में रहा है। हाल ही में इसी इलाके में एक पुरानी हवेली गिरने से पिता-पुत्री की मृत्यु हो गई थी। उस घटना के बाद नगर निगम ने करीब 48 जर्जर भवनों की सूची तैयार कराई थी और किशनपोल क्षेत्र के आठ भवनों को सील करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की थी। Jaipur News

फिर भी, ताज़ा हादसे ने प्रशासन की तैयारियों और संवेदनशीलता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा नोटिस तो जारी किए गए हैं, परंतु असुरक्षित भवनों को खाली कराने और समय पर बचाव दल भेजने में लापरवाही बरती जा रही है।

हवामहल जोन की उपायुक्त सीमा चौधरी ने जानकारी दी कि जर्जर भवनों का सर्वेक्षण किया जा रहा है और भवन स्वामियों को चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे तुरंत ऐसे मकानों को खाली कर दें।स्थानीय नागरिकों ने नाराज़गी जताई कि यदि समय रहते कार्रवाई की जाती तो इस प्रकार की त्रासदी से बचा जा सकता था। अब आमजन नगर निगम से ठोस कदम उठाने और असुरक्षित भवनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। Jaipur News

Hanumangarh Murder: शराब के नशे में लाठी से वार कर भाई की हत्या