33 केवी लाइनों व जीएसएस की मेंटेनेंस का कार्य जारी
हनुमानगढ़। दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं के घरों-प्रतिष्ठानों तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुस्तैद नजर आ रहा है। इसके लिए 33 केवी लाइनों व जीएसएस की मेंटेनेंस का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रोजाना घंटों विद्युत आपूर्ति बंद कर रख-रखाव का कार्य किया जा रहा है। एसई आरएस चारण ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी दीपावली का पर्व डिस्कॉम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमेशा ही तरह इस बार भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए मेंटेनेंस का कार्य जारी है। Discom News
33 केवी लाइनों का मेंटेनेंस, जीएसएस का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जहां-जहां लोड अधिक है वहां नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दीपावली पर्व पर पूरे जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो। एसई ने बताया कि लाइनों की मेंटेनेंस के साथ जो पेड़ लाइनों के नजदीक हैं, उनकी कंटाई-छंटाई की जा रही है। तीन दिन तक विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। दो-तीन ट्रांसफार्मर पर एक-एक कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा जो राउंड द क्लॉक ड्यूटी देगा।
डिस्कॉम के पास ट्रांसफार्मर सहित अन्य संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। दीपावली से पहले जो ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं उसके अतिरिक्त भी यह प्रयास है कि प्रत्येक सब डिविजन में दो-दो ट्रांसफार्मर अतिरिक्त रखे जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर समय पर ट्रांसफार्मर को बदला जा सके। दीपावली पर्व के दौरान एक्सईएन की जीएसएस, एईएन व जेईएन की फिल्ड और फिल्ड इंचार्ज सहित अन्य कर्मचारियों की एरिया वाइज ट्रांसफार्मर पर ड्यूटी रहेगी। Discom News