स्वास्थ्य जागरूकता परिचर्चा का आयोजन | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। वरिष्ठ अस्थि रोग, जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डॉ. हेमेंद्र अग्रवाल की ओर से शुक्रवार को नारायणा हॉस्पिटल के बैनर तले जंक्शन में स्वास्थ्य जागरूकता परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस ज्ञानवर्धक सत्र में लगभग 100 से 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन्हें हड्डियों और जोड़ों से संबंधित आम समस्याओं, उनकी पहचान, रोकथाम और प्रभावी उपचार के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। Hanumangarh News
डॉ. अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया में प्राप्त अपने अनुभव के आधार पर लेटेस्ट जॉइंट रिप्लेसमेंट तकनीकों एवं स्पोर्ट्स इंजरी ट्रीटमेंट्स के आधुनिक दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने हड्डियों एवं जोड़ों को स्वस्थ एवं सशक्त बनाए रखने, आर्थराइटिस की प्रारंभिक पहचान एवं उससे जुड़ी नवीनतम और वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित उपचार विधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की नई तकनीकों, चिकित्सा विकल्पों तथा इससे जुड़ी सामान्य भ्रांतियों को स्पष्ट किया ताकि प्रतिभागियों को सटीक और वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त हो सके।
इस परिचर्चा में प्राथमिक उपचार एवं देखभाल से जुड़े पैरामेडिकल स्टाफ ने भी भागीदारी निभाई। उन्हें रोग प्रबंधन, आधुनिक सर्जिकल प्रक्रियाएं और पोस्ट-ऑपरेटिव केयर से जुड़ी अद्यतन जानकारी प्रदान की गई ताकि उनके व्यावसायिक कौशल में उल्लेखनीय वृद्धि हो। कार्यक्रम के आयोजन में रमेश मुटनेजा, अशोक नारंग, सुनील सहारण तथा दीपक राव का योगदान रहा। Hanumangarh News
सामाजिक योगदान एवं नेतृत्व क्षमता की सराहना















