पंजाब में तेजी से फैल रही पशुओं में ‘लंपी स्किन’ नामक बीमारी

Lumpy Skin

दो जिलों में इस बीमारी से 500 से अधिक गायों की मौत

गिद्दड़बाहा। पशुओं में ‘लंपी स्किन’ नामक बीमारी लगातार पंजाब में पैर पसार रही है, जिस कारण पंजाब में सैंकड़ों पशु मर चुके हैं और हजारों पशु इसकी चपेट में आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के 8 जिलों में यह बीमारी अपना कहर बरपा रही है। ज्यादा मार फाजिल्का जिले में सामने आई है, जहां 25 दिनों में अत तक 500 गायों की मौत हो चुकी है। फाजिल्का के साथ श्री मुक्तसर साहिब जिले में भी ‘लंपी स्किन’ बीमारी बड़े स्तर पर फैलती जा रही है।

इस बीमारी संबंधी हमारे पत्रकार ने आसपास के गांवों में जाकर हालात देखे तो पता चला कि गिद्दड़बाहा हलके के गांव गिल्लजेवाला में किसान हरचरन सिंह के घर भी कई गाय इस वायरस का शिकार हो गई हैं और हाल ही में एक गाय की मौत हुई है। जब उनसे बात की गई तो तो उन्होंने कहा कि अब तक प्रशासन इस बीमारी से बेखबर है।

इस बीमारी संबंधी जब जिला श्री मुक्तसर साहिब के हलका गिद्दड़बाहा के सीनियर वैटरनरी मैडीकल अधिकारी विपनदीप सिंह बराड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों मुताबिक आज की रिपोर्ट के हिसाब से जिला श्री मुक्तसर साहिब में 550 पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुुके हैं और 13 पशुओं की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए कोई वैक्सीन अभी तक नहीं है लेकिन इससे बचाव और लक्षणों की लोगों को जानकारी दी जा रही है ताकि पशुओं को इस बीमारी से बचाया जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here