कुत्ते पर विवाद, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर की व्यक्ति की हत्या

Rajasthan News

कोटा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आजकल आप भरा देखते, ऐसी घटनाओं से, जिनमें पालतू कुत्तों को लेकर झगड़े आम हैं और ऐसे ही टकराव भी। राजस्थान के कोटा में ऐसा ही एक मामला पालतू कुत्तों को लेकर हुई झड़प का सामने आया है। कुत्तों को लेकउ हुई झड़प में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके ही पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला। पीड़ित की पहचान रामराज मेघवाल के रूप में हुई है। ताथेड़ थाना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। Rajasthan News

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामराज मेघवाल का अपने पड़ोसी भगवान माली और उसके भाई राकेश माली से पालतू कुत्ते को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा था। रामराज मेघवाल के परिवार के सदस्यों का दावा था कि जब उनके बच्चे स्कूल के लिए निकलते थे तो माली भाई उन्हें डराने के लिए अपने कुत्तों को खुला छोड़ देते थे। विवाद बढ़ने पर भगवान माली और राकेश माली ने कथित तौर पर रामराज मेघवाल पर लाठियों और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस स्थिति में पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। Kota News

घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक बेनी प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर भगवान माली, उसके भाई राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। Rajasthan News

Gurucharan Singh Missing: अभिनेता गुरुचरण सिंह को दिल्ली के पालम में देखा गया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here