बिजली विभाग की रेड से परेशान धमतान साहिब के युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

मृतक के परिजनों ने बिजली अधिकारियो पर लगाए आरोप

  • बिजली विभाग जे कर्मचारियों पर मामला दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
  • रणदीप सुरजेवाला ने की आलोचना

धमतान साहिब (सचकहूँ/ कुलदीप नैन) गांव धमतान साहिब में बुधवार को सुबह एक व्यक्ति ने संदिग्ध हालात के चलते रेलगाड़ी के आगे कूद आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि बिजली निगम की टीम ने मृतक के घर पर छापेमारी की थी। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। साथ ही परिजनों ने कहा कि जब तक बिजली कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता । तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें:– विनाशकारी भूकंप ने तुर्की में सबकुछ किया तबाह

गांव धमतान साहिब निवासी सुरेश 45 ने बुधवार को सुबह गांव के निकट रेलगाड़ी के आगे आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस तथा ग्रामीण मौके पर पहुंच कर और शव को कब्जे में ले नरवाना अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों ने बताया कि गत 13 फरवरी को बिजली निगम की टीम ने सुरेश के घर पर बिजली चोरी के सिलसिले में छापेमारी की थी। जिसके बाद से सुरेश मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसी परेशानी के चलते सुरेश ने बुधवार को रेलगाड़ी के आगे आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कहा कि जब तक छापेमारी टीम में शामिल बिजली कर्मचारियों तथा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता। तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। फिलहाल रेलवे थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

काबिलेगौर है कि गांव धमतान साहिब में बिजली चोरी के सिलसिले में छापेमारी करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों का 13 फरवरी को टकराव हो गया था। जिसमें बिजली कर्मचारियों को चोटे आई थी। गढ़ी थाना पुलिस ने बिजली निगम एसडीओ की शिकायत पर 16 ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट करने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।

कर्मचारीयो पर मामला दर्ज

मृतक के चचेरे भाई जगबीर की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने 6 बिज़ली कर्मचारी व एक पुलिस कर्मी सहित 7 पर 306 ,34 ipc के तहत मामला दर्ज कर लिया

आम आदमी सरकार से परेशान होकर दे रहे जान – रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने गांव धमतान में बिजली कर्मचारियों द्वारा गलत तरीके से की छापेमारी की आलोचना करते हुए कहा कि शरीफ किसान को इतनी मानसिक प्रताडऩा हुई कि उसने अपनी जिंदगी खोना ही बेहतर समझा। बिजली कर्मचारी सरकार के दबाव के कारण गलत समय और दीवारों से लांघकर छापेमारी करते हैं जिससे लोगों को विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है और उनकी प्रताडना से कई अपनी जान से खेल जाते हैं। बिजली कर्मचारियों की प्रताडऩा और छापेमारी की आत्म ग्लानि से किसान ने अपनी जान दे दी।

ग्रामीणों ने लगाया जाम

धमतान साहिब में युवक सुरेश की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की गिरफ्तारी को लेकर नरवाना टोहाना रोड़ पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियो की गिरफ्तारी नही होती तब तक ना तो शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा और ना ही जाम खोला जाएगा। ख़बर लिखे जाने तक कोई प्रशाशनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा था

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here