कारोबारी को खिलौना पिस्तौल दिखा कैश बैग छीनता एक काबू, दूसरा फरार

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। थाना कोतवाली इलाके में आते गुड़ मंडी के किरयाना कारोबारी से भरे बाजार में घर के बाहर खिलौना पिस्तौल दिखाकर कैश बैग लूटने की कोशिश की गई। यह घटना रात को करीब 9 बजे हुई, जब वह दुकान बंद करने के बाद कैश लेकर घर पहुंचे थे। बैग छीन रहे एक आरोपित ने खुद को फंसा हुआ देख छत पर चढ़ने के बाद छलांग लगा दी। उधर अपने साथी को फंसा हुआ देख दूसरा आरोपित फरार हो गया। लूटने की कोशिश में जख्मी हुए आरोपित की पहचान जगदेव सिंह निवासी गांव लंग के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 25 साल का है। कोतवाली पुलिस ने दुकानदार रमेश कुमार के बयानों पर जगदेव सिंह व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– न्यूजीलैंड में चक्रवाती तूफान में चार की मौत, आपातकाल की घोषणा

पीड़ित रमेश कुमार आहूजा ने बताया कि उनकी गुड़ मंडी में किराना की दुकान है। वह अक्सर ही कैश इकट्ठा करने के बाद बैग में लेकर घर एक्टिवा पर आते हैं। उनके बैग में पचास हजार रुपए के करीब पैसा रहता है। 13 फरवरी की रात को जब दुकान बंद करके घर लौट रहे थे तो घर के नजदीक उन्होंने महसूस किया कि कोई पीछा कर रहा ह। घर और दुकान की दूरी कम है और यह दोनों जगह भरे बाजार में हैं। ऐसे में उन्होंने गौर नहीं किया और एक्टिवा घर के अंदर पार्क करने के बाद वापिस लौट गेट बंद करने पहुंचे।

मामले की जांच कर रहे प्रेम सिंह यहां पर उक्त दोनों आरोपित एक बाइक पर सवार होकर आए थे, इनमें से एक आरोपित गेट के अंदर घुसा और पिस्तौल दिखा कैश बैग लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपित मारपीट कर कैश बैग छीनने लगा तो रमेश कुमार ने शोर मचा दिया। शोर सुनने के बाद आसपास व घर के लोग बाहर आए, जिन्हें देख आरोपित भागकर छत पर चढ़ छलांग लगा दी। छत से कूदने पर जगदेव दास के सिर पर चोट लगी है, जिसे राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई प्रताप सिंह ने कहा कि लूट की कोशिश करने वाला आरोपित जख्मी है, जिसे छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर अगली कार्यवाही की जाएगी। मौके पर खड़े लोगों के अनुसार आरोपित के पास खिलौना पिस्तौल थी। इसकी पड़ताल की जा रही है और दूसरे आरोपित की पहचान के लिए कार्यवाही कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।