साध-संगत ने पक्षियों के लिए बांटे 29 सकोरे

बच्चों को बांटी खाने-पीने की वस्तुएं और खिलौनों की किटें

भीखी(सच कहूँ/डीपी जिन्दल)। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह की खुशी में भीखी के कस्बा जोगा में बनाए गए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के दफ़्तर की शुरूआत ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर की गई। इस मौके नामचर्चा घर रूपी दफ़्तर और पंडाल की सजावट भी की गई। नामचर्चा में जहां साध-संगत ने भारी तादाद में शिरकत की, वहीं राजनीतिक विंग के 45 मैंबर परमजीत सिंह इन्सां नंगल और अवतार सिंह इन्सां ने भी विशेष के तौर पर शिरकत की। कविराजों ने शब्द वाणी करते गुरूयश गाया। डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ में से संतों-महापुरुषों के पवित्र वचन पढ़ कर सुनाए गए।

45 मैंबर पंजाब परमजीत सिंह इन्सां ने साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा के ‘रूहानी स्थापना माह और जाम-ए-इन्सां गुरू का’ की पवित्र नारा लगाकर बधाई दी। उन्होंने साध-संगत को कस्बा जोगा में नामचर्चा घर में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग का दफ़्तर बनाऐ जाने की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के 138 कार्य किए जा रहे हैं, यह प्रशंसनीय हैं। नंगल ने साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ कुछ डेरा विरोधियों द्वारा किये जा रहे झूठे प्रचार और फैलाई जा रही अफवाहों से भी सचेत किया।

इस मौके जिला 25 मैंबर हरदेव सिंह इन्सां ने पहुँची साध-संगत और गणमान्यजनों का धन्यवाद किया। उन्होंने कस्बा जोगा में दफ़्तर बनाए जाने में सेवा करने वाले सेवादारों का भी धन्यवाद किया। इस मौके जिला 25 मैंबर प्रेम सागर इन्सां, ब्लॉक 15 मैंबर जगदेव सिंह इन्सां, विजय कुमार इन्सां, लक्खा सिंह इन्सां जेई, सतनाम सिंह इन्सां, भोला सिंह इन्सां, मक्खण सिंह इन्सां, विश्वजीत इन्सां, जिला सुजान बहन मूर्ति देवी इन्सां, सुजान बहन सुखचैन कौर इन्सां, रेशमा रानी इन्सां के अलावा गुरजंट सिंह इन्सां भंगीदास, दर्शन सिंह इन्सां भंगीदास, गुरतेज सिंह काऊंसलर, विनोद गर्ग इन्सां, त्रिलोचन सिंह इन्सां, सुखपाल सिंह इन्सां, हर्ष गोयल इन्सां, गौरव गर्ग इन्सां, प्यारा दास इन्सां, रानी इन्सां, परमजीत कौर इन्सां, करमजीत कौर इन्सां, बलजिन्दर कौर इन्सां, सतवीर कौर इन्सां, हरदीप कौर इन्सां सहित अन्य उपस्थित थे। नाम चर्चा की कार्यवाही ब्लाक भंगीदास मिट्ठू सिंह इन्सां ने चलाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here