जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरिक्षण, शिक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Bulandshahr News
Bulandshahr News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरिक्षण, शिक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकान्त पाण्डेय ने नवीन सत्र आरम्भ होने के साथ जनपद के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसके क्रम में पी0एम0 श्री संविलियन विद्यालय गंगावास पहाड़ा विकास क्षेत्र – जहांगीराबाद का निरीक्षण किया, जिसमें विद्यालय की समस्त व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गयी। Bulandshahr News

संविलियन विद्यालय टिटौटा विकास क्षेत्र जहांगीराबाद से स्थानांतरण होकर आए राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त इंचार्ज प्रधानाध्यापक नरेश पाल सिंह द्वारा विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाए जाने की मुहिम के क्रम में सभी छात्र छात्राओं को टाई व बेल्ट का वितरण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के बीच बैठकर संवाद किया और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरित किया। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का रहा ‘टोटा’