कुंभ के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा थाली, थैले का संगह

Firozabad News
Firozabad News: कुंभ के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा थाली, थैले का संगह

लोगों से थैली आदि ना ले जाने की अपील की गई

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Shikohabad News: पर्यावरण मुक्त कुम्भ के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि को लेकर अखिल भारतीय स्तर की योजना के तहत थैला थाली संग्रह का काम किया जा रहा है। जिला संयोजक ज्ञानेंद्र जैन ने बताया कि प्रयागराज में कुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 50 करोड़ लोगों के पहुँचने की संभावना है। ऐसे में कुंभ में पर्यवरण को कोई नुकशान न हो, गंदगी से बचाव हो उसके लिए थाली व आसानी से नष्ट होने वाले थैले का संग्रह कर प्रयागराज भेजा जाएगा। Firozabad News

सभी को खाने के लिए थाली उपलब्ध कराई जाएगी। सभी को कुंभ में पॉलीथिन के थैले न ले जाने का अनुरोध भी किया जा रहा है जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो। उसके लिए सभी संस्थानों के साथ ही नगर के लोगों से थालियों का संग्रह किया जा रहा है। नगर क्षेत्र से 1100 थाली का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान सह संयोजक सुनील सक्सेना, श्याम तोमर, अनिल कुमार, सुशील कुमार मिश्रा, महेश दुवेदी, जिला प्रचारक संदीप , नारायण हरी, गुरुदत्त सिंह, सुकेश कुमार अग्रवाल, शशांक भदौरिया आदि लोग इस काम में जुटे हुए हैं। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Instagram: पाकिस्तान के झंडे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड, जांच शुरू