जिला उपायुक्त ने किया चांदपुरा घग्गर साईफन का दौरा, बोली: प्रशासन पूरी तरह से है अलर्ट, स्थिति नियंत्रण में

Jakhal News
Jakhal News: चांदपुरा क्षेत्र में घग्गर नदी का दौरा कर मौजूदा हालात का निरीक्षण करती उपायुक्त मनदीप कौर।

जलभराव से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, संसाधन पहले से तैयार

  • घग्गर जलस्तर पर प्रशासन की पैनी नजर, रियल-टाइम मॉनिटरिंग जारी

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: उपायुक्त मनदीप कौर ने सोमवार को खंड जाखल के गांव चांदपुरा स्थित घग्गर सायफन सहित बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा कर मौजूदा हालात का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ मौके पर पानी की स्थिति, सुरक्षा प्रबंध और ड्रेनेज व्यवस्था का जायजा लिया। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। Jakhal News

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर और गांवों में जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए सभी नालों की सफाई, पानी की निकासी की व्यवस्था और पंपिंग सेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि लापरवाही या देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रशासन की टीमें सतर्क, घग्गर के जलस्तर पर पैनी नजर:-

डीसी मनदीप कौर ने कहा कि जिला प्रशासन की टीमें लगातार फील्ड में रहकर निगरानी कर रही हैं। घग्गर के जलस्तर की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी तरह के बदलाव पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल और समन्वय से ही कार्य करें, जिससे किसी भी आपात स्थिति का तुरंत और प्रभावी समाधान हो सके।

डीसी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि कहीं पर भी जलभराव या समस्या की सूचना मिलती है, तो संबंधित अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत व समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जरूरी संसाधन और मशीनरी तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जलभराव की स्थिति से बचाव के लिए प्रशासन ने सभी तैयारी कर रखी है। पर्याप्त मात्रा में मिट्टी के बैग, पंप सेट और अन्य उपकरण उपलब्ध हैं ताकि आवश्यकता पडऩे पर उनका तुरंत इस्तेमाल किया जा सके।

टोहाना, जाखल और पंजाब बॉर्डर एरिया का भी किया निरीक्षण:-

उपायुक्त मनदीप कौर ने केवल चांदपुरा के साथ ही टोहाना और जाखल क्षेत्र के साथ लगते पंजाब के इलाकों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि सीमा से लगते क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए, क्योंकि इन क्षेत्रों से आने वाले पानी का सीधा असर हरियाणा के गाँवों और खेतों पर पड़ सकता है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बॉर्डर एरिया में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें और लगातार रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि स्थानीय नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। जलभराव की समस्या है तो नागरिक आपात स्थिति में कंट्रोल रूम 01667-230018 पर तुरंत सूचना दे।

क्या है पानी की स्थिति | Jakhal News

सोमवार को गुहला चीका में पानी का बहाव सर्वाधिक 43 हजार 872 क्यूसेक दर्ज किया गया है। चांदपुरा सायफन पर एक सप्ताह पूर्व 14500 क्यूसेक से कम होकर 4350 क्यूसेक रह गया था लेकिन सोमवार सुबह सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक फिर से अचानक बढ़कर 12 हजार 500 क्यूसेक यानी 6 फूट तक पहुंच गया है। वहीं इसकी सहायक रंगोई नाला में भी 875 क्यूसेक पानी बहने लगा है। वहीं खनौरी में भी बढ़कर 10500 क्यूसेक जलस्तर हो गया है।

कौन कौन रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम आकाश शर्मा, डीएमसी संजय बिश्नोई, एसई राजेश कुमार, डीएसपी उमेद सिंह चहल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्याम, एसडीओ संजीव सिंगला, नायब तहसीलदार रशवेंद्र सिंह, बीडीपीओ विकास लांग्यन, जेई पवन नैन, सचिव विजय भाटिया सहित गांव चांदपुरा के सरपंच अमरीक ग्रेवाल, मूंदलियां के सरपंच कुलदीप सिंह, बीकर सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य रामचन्द्र के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– शिकोहाबाद पुलिस की मुठभेड़ के दौरान एक सट्टा माफिया गिरफ्तार, हुआ घायल