School News: गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्रवाई करने की तैयारी में जिला शिक्षा विभाग

Kaithal News
Kaithal News: गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्रवाई करने की तैयारी में जिला शिक्षा विभाग

प्रशासन की ली जाएगी मदद, एचटेट परीक्षा के बाद हो सकती है कार्रवाई

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Private School News: जिले में चल रहे 38 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलो की सूचि 27 मार्च को जारी होने के बाद विभाग द्वारा चार महीनो से इन पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गयी लेकिन अब जिला शिक्षा विभाग ने इन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलो पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। अब जिला शिक्षा विभाग प्रशासन के सहयोग से इन स्कूलो को बंद करवाएगा। गैर मान्यता स्कूल संचालकों को नोटिस भेजे जा चुके है। अब अगर संचालक खुद स्कूल बंद नही करते तो पुलिस प्रशासन के सहयोग से इन्हें बंद करवाया जायेगा जिसके लिए विभाग ने एसपी को पत्र लिखा है।

बता दे कि जिले में बिना मान्यता के 38 स्कूल चल रहे है। सूचि जारी होने के बाद इन स्कूलो पर कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त कैथल ने तहसीलदार रविन्द्र हुड्डा को पुरे मामले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। इसके बाद तहसीलदार चुनावो में व्यस्त हो गये, फिर गर्मियों की छुट्टिया पड़ गयी और इन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलो पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद सीईटी परीक्षा आ गई। अब विभाग और प्रशासन एचटेट परीक्षा होने के बाद इन पर कार्रवाई कर सकता है।

किराए के भवनों में चल रहे हैं अधिकतर स्कूल | Kaithal News

बताया जा रहा है कि जिले में कई ऐसे निजी स्कूल चल रहे हैं, जो बिना मान्यता के शिक्षा दे रहे हैं। इन स्कूलों में बच्चों से मनमाने तरीके से फीस वसूली जाती है। अभिभावकों से किताबें, वर्दी, स्मार्ट क्लास, आई कार्ड और डायरी जैसी चीजों के नाम पर अतिरिक्त पैसे वसूले जाते हैं। इतना ही नहीं, ये स्कूल अक्सर किराए के भवनों में चल रहे हैं, जिनके पास फायर एन.ओ.सी. जैसी आवश्यक स्वीकृति भी नहीं होती।

जिले में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची

01. सरस्वती विद्या मंदिर खेड़ी लंबा
02. गीता विद्या मंदिर कौलेखा
03. गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल कैलरम
04. एसवीएम स्कूल खरक पांडवा
05. गीता मॉडल स्कूल वजीर नगर
06. सरस्वती पब्लिक स्कूल चंदाना
07. शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल खेड़ी लांबा
08. शहीद उधम सिंह पब्लिक स्कूल भूंसला
09. गीता निकेतन पब्लिक स्कूल भूना
10. स्विफ्ट इंटरनेशनल स्कूल क्योड़क
11. शिक्षा पब्लिक स्कूल ग्योंग
12. एसडी मॉडर्न स्कूल बात्ता
13. गीतांजलि पब्लिक स्कूल करोड़ा
14. गीता मनोहर पब्लिक स्कूल नंदकरण माजरा
15. टुगेदर वे स्कूल सेरदा
16. सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल थेह बुटाना
17. नवजोती पब्लिक स्कूल चूहड़राजरा
18. ग्रीन वे पब्लिक स्कूल संगतपुरा
19. शहीद भगत सिंह स्कूल बरटा
20. आदर्श पब्लिक स्कूल बरटा
21. नव जीवन पब्लिक स्कूल धनौरी
22. एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल बड़सीकरी
23. किड्स जोन चंदाना
24. शहीद भगत सिंह स्कूल धनौरी
25. शिव पब्लिक स्कूल कुराड़
26. चौ. देवीलाल स्कूल बालू
27. एसके ग्लोबल स्कूल करनाल रोड, कैथल
28. चाणक्य पब्लिक स्कूल कमालपुर
29. हरियाणा पब्लिक स्कूल ढुंढवा
30. आरएस पब्लिक स्कूल कलायत
31. एसवीएन स्कूल खेड़ी लांबा
32. सरस्वती मिडिल स्कूल बड़सीकरी
33. ज्ञानदीप विद्या मंदिर खेड़ी साकरा
34. ब्राइट बिगनिंग पब्लिक स्कूल धनौरी
35. हर हर महादेव स्कूल किच्छाना

एचटेट परीक्षा के बाद की जाएगी कार्रवाई: डीईओ

कैथल जिला शिक्षा अधिकारी विजयलक्ष्मी ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस भेजे जा चुके है। पहले छुट्टियां होने के चलते और फिर सीईटी परीक्षा के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी। अब एचटेट परीक्षा के बाद प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इन स्कूलों पर कार्रवाई की रूप रेखा तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways News: दिल्ली-चंडीगढ़ और गुरुग्राम रूट पर आज से सरसा से चलेगी रोडवेज की आठ एसी बसें

 

विजयलक्ष्मी डीईओ