जिलास्तरीय कराटे और स्काई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का समापन

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। 66 वीं जिलास्तरीय कराटे और स्काई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का समापन विधिवत रूप से गुरु तेग बहादुर स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक देवेंद्र राजपूत ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि संजय जांगिड़, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह बीका, राजकीय महिला महाविद्यालय प्राचार्य पूनम दत्ता, एनएसयूआई के पूर्व महासचिव शिवा राजपूत, एनएसयूआई राजकीय महिला महाविद्यालय अध्यक्ष रमनदीप कौर, पत्रकार रवि गोयल, राजीव गांधी युवा मित्र कुलदीप गोयल रहे। स्काई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में 17 वर्षीय छात्रा और 19 वर्षीय छात्रा में भारत पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। 17 वर्षीय छात्र वर्ग में संजीवनी कान्वेंट स्कूल सादुलशहर प्रथम स्थान पर रहा वहीँ दूसरे स्थान पर लिटिल रोज कान्वेंट स्कूल लालगढ़ रहा।

यह भी पढ़ें:– उड़ीसा से हरियाणा में सप्लाई की जा रही नशे की खेप पुलिस ने पकड़ी

कराटे में 17 और 19 वर्षीय छात्र में प्रथम स्थान लिटिल रोज लालगढ़ रहा। गुरु तेग बहादुर स्कूल 17 वर्ष में दूसरे स्थान पर रहा। 19 वर्ष में भारत पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए दोनों स्कूलों की तरफ से देवेंद्र राजपूत का विशेष सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि संजय जांगिड़ ने जीते हुए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि नए खेलों में हमारे शहर के खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवेंद्र राजपूत की तारीफ करते हुए कहा कि शहर के बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग दी गयी है जिससे बच्चे जिले और राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।

कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी सीकर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जबकि स्काई मार्शल आर्ट के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी झुंझुनू में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता सफल बनाने में सुभाष विश्नोई, राजेंद्र सेन, हरसिमरन सिंह, परमजीत सिंह, सुमित्रा, सुनीता सिंघाटिया, रामकुमार सिंगाठिया, अजीत सिंह, अशोक मदान, देवेंद्र राजपूत, अनिल कुमार, राजेंद्र विश्नोई, सुरेंद्र खोखर, शिवानी, आदित्य, सरोज, शीतल, मोनिका, समर, हरमन आदि ने सहयोग किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here