उड़ीसा से हरियाणा में सप्लाई की जा रही नशे की खेप पुलिस ने पकड़ी

arrested

पुलिस ने 50 लाख की अढ़ाई क्विंटल गांझे सहित तीन युवकों को पकड़ा

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। नशे की खिलाफ चल रही मुहिम में झज्जर जिला पुलिस को एक ओर सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अपनी चुस्ती व दक्षता का प्रमाण देते हुए झज्जर क्षेत्र में 50 लाख रूपए की अढ़ाई क्विंटल नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। कैंटर में भरकर हरियाणा में सप्लाई करने के लिए लाई जा रही नशे की इस खेप को पुलिस ने यहां गुरूग्राम मार्ग पर पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी काबू किया है। नशा तस्करी के यह तीनों आरोपी उड़ीसा से आयशर कैंटर गाड़ी में भरकर हरियाणा के जींद जिले में नशे की इस खेप को सप्लाई करने वाले थे।

यह भी पढ़ें:– यमुनानगर में रिश्वत लेते दो पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

लेकिन उससे पहले ही झज्जर पुलिस ने इन्हें यहां गुरूग्राम मार्ग पर गांव कलोई के मोड़ पर पकड़ लिया। मामले की जानकारी डीएसपी राहुल देव शर्मा ने यहां आयोजित एक प्रैसवार्ता में दी। आरोपियों के नाम पिंटु कुमार,धर्मेन्द्र और हरिओम है। इन सभी को पुलिस अदालत से रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस मामले में खरीदने व बेचने वाले कौन-कौन लोग है और सप्लाई चैन कौन सी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।