मेरठ (सच कहूँ न्यूज़)। Meerut News: सच्चे नंबर सेवादार सचखंड वासी ओमवीर सिंह इन्सां पुत्र स्व. हुक्म सिंह इन्सां, निवासी गंगानगर, मेरठ 8 दिसंबर 2025 को अपनी सांसारिक यात्रा को पूर्ण कर सतगुरु की गोद में बैठकर सचखंड जा विराजे। आज उनके नामित जिला स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें उनको श्रद्धांजलि देने के लिए भारी तादाद में साध-संगत और काफी संख्या में सच्चे नम्र सेवादार भाई बहन उपस्थित हुए।
धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाकर नाम चर्चा का शुभारंभ किया गया, इसके बाद अरदास लगाई गई। नाम चर्चा का संचालन सच्चे नम्र सेवादार धर्म सिंह इन्सां द्वारा किया गया। कविराज विमल इन्सां, डॉ सतेंद्र इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, गौतम इन्सां, राजकुमार इन्सां, विकास आदि भाइयों ने शब्द लगाएं एवं मास्टर देविंदर इन्सां ने साध संगत को सचखंड की सड़क भाग एक में से चेतावनी प्रथाएं संबंधी व्याख्या भी पढ़ कर सुनाई गई। सभी साध संगत, सच्चे नम्र सेवादार एवं उनके परिजनों ने उनके फोटो पर माल्या अर्पण करके नम आंखों से उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। Meerut News
यह भी पढ़ें:– Haryana Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा की जिन महिलाओं के खाते में 2100 रुपये नहीं आए वे तुरंत करें ये काम….आएंगे पैसे?















