आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका-आशा सम्मानित

पोषण माह अंतर्गत नोहर में आंगनबाड़ी केन्द्र पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

  • बच्चों को आयरन सिरप पिलाने, बेटी जन्मोत्सव, महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी आयोजित

नोहर (सच कहूँ न्यूज)। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने गुरुवार को नोहर के वार्ड 23 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को आयरन सिरप, बेटी जन्मोत्सव, महिलाओं को गोद भराई और उड़ान योजना अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन वितरण कर इस कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व आशाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला कलक्टर डिडेल ने कहा कि गोद भराई की रस्म आंगनबाड़ी केन्द्र पर मनाने के पीछे सरकार की मंशा यही है कि गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी दी जाए। बच्चे के जन्म से पूर्व ही उनके खान-पान और स्वास्थ्य के बारे में बताया जाए।

ताकि जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहें और स्वस्थ पीढ़ी का निर्माण हो। बेटी जन्मोत्सव को लेकर जिला कलक्टर ने बालिका लिंगानुपात बढ़ाए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आज बेटी किसी भी रूप में बेटों से कम नहीं है। बेटियों के लिए सरकार ने आंगनबाड़ी के साथ-साथ स्कूल में भी कई योजनाएं जैसे स्कूटी वितरण, साइकिल वितरण इत्यादि चलाई जा रही हैं। हमें ये प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचानी हैं। ताकि बालक-बालिका का भेद जड़ से समाप्त कर लिंगानुपात को आदर्श स्थिति में लाया जा सके। आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को आयरन सिरप पिलाकर जिला कलक्टर ने नोहर व पूरे जिले को एनीमिया मुक्त करने का आह्वान किया और बताया कि अभी भी महिलाओं में हीमोग्लोबिन 7 या उससे भी कम है जो कि महिलाओं के स्वास्थ्य की बहुत ही गम्भीर स्थिति को दर्शाता है।

यह भी पढ़े:- सरकार की लापरवाही का खामियाजा बेजुबानों को उठाना पड़ रहा है : आप

सरकार की ओर से दी जा रही आयरन सिरप और टेबलेट के साथ-साथ हमें लोहे की कढ़ाई का प्रयोग, हरी सब्जियों का प्रयोग और देशी खान-पान को बढ़ावा देना होगा। महिलाओं की स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी राज्य सरकार की महत्वपूर्ण उड़ान योजना को लेकर कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं के हितों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए यह योजना शुरू की गई है। महिलाओं को माहवारी प्रबंधन के लिए जागरूक करने की जरूरत है। स्कूल, कॉलेज जाने वाली बालिकाओं को स्कूल, कॉलेज में तथा शेष महिलाएं आंगनबाड़ी केन्द्रों से सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकती हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी ने बताया कि सरकार की ओर से सितम्बर माह को हर साल पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।

इस वर्ष पंचम पोषण माह मनाया जा रहा है जिसमें लोगों को फास्ट फूड कल्चर से दूर रखकर पोषक तत्वों से युक्त भोजन लेने के लिए ग्राम लेवल तक जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर सीडीपीओ नोहर शिवराज सिंह, पीईईओ महेन्द्र मिश्रा, पार्षद नीरज कौशिक, नियामत अली, महिला पर्यवेक्षक प्रेमलता, पर्यवेक्षक डिम्पल, कार्यकर्ता सोना लाटा, सुमन, मोहिनी, कृष्णा, शहनाज, मेहरूनिशा और मीरा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here