जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

Kharkhoda News
जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुजाता ने किया। जितेंद्र कुमार एवं डाइट बीसवामील से नीना दहिया ने न्यायाधीश की भूमिका निभाई। युवा संसद प्रतियोगिता मैं नवमी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। Kharkhoda News

विद्यार्थियों ने लोकसभा अध्यक्ष, महासचिव, प्रधानमंत्री गृह मंत्री ,वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री, जल संरक्षण मंत्री एवं विदेश मंत्री के रूप में विपक्षी नेताओं के पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया। इन मंत्रियों रूपी विद्यार्थियों ने सेना में अग्निवीर योजना, लंपी वायरस, सरकारी एजेंसियों की भूमिका, धारा 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटना एवं कश्मीरी पंडितों की वापसी, चीन सीमा विवाद, रूस- यूक्रेन युद्ध, नदी मिलान योजना, नई शिक्षा नीति महिला आरक्षण विधयेक से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। Kharkhoda News

विपक्ष के नेताओं के प्रश्नों का जवाब दिया एक आदर्श संसद में होने वाली कार्यवाही जैसे शपथ ग्रहण, शोक प्रस्ताव प्रश्नकाल, शून्य काल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, काम रोको प्रस्ताव, बिल प्रस्तुत करना आदि प्रस्तुत किए गए। राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता सीमा पाराशर एवं श्रीमती दीपशिखा के मार्गदर्शन में शानदार प्रस्तुति दी ।स्कूल की प्राचार्या नीलम रानी ने बताया कि युवा सांसद ही एक ऐसा मंच है जिसमें 50 से ज्यादा विद्यार्थी एक साथ भागीदारी करते हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया देखते हैं भविष्य में राजनेता बनने की शिक्षा ग्रहण करते हैं मंत्रियों के रोल को करके विद्यार्थी आनंदित होते हैं।

यह भी पढ़ें:– Holiday in Punjab: पंजाब सरकार ने दो दिन का किया छुट्टी का ऐलान! देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here