संगरूर के स्कूल ऑफ एमिनेंस में जिला परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Sangrur News
Sangrur News: संगरूर के स्कूल ऑफ एमिनेंस में जिला परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों और ड्राइविंग लाइसेंस सेवाओं के प्रति किया जागरूक

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur News: जिला परिवहन कार्यालय, संगरूर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जत्थेदार करतार सिंह दरवेश स्कूल ऑफ एमिनेंस, संगरूर में विद्यार्थियों के लिए ट्रैफिक सुरक्षा और ड्राइविंग लाइसेंस सेवाओं पर आधारित एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी देना था। Sangrur News

इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी करनबीर सिंह और गुरजीत सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन हर नागरिक के लिए अनिवार्य है। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, तेज गति से बचना और मोबाइल का प्रयोग न करना हर चालक के लिए अत्यंत आवश्यक है।

अधिकारियों ने विद्यार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अब परिवहन विभाग की 29 सेवाएं सेवा केंद्रों के माध्यम से भी उपलब्ध हैं।

इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल का स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने ट्रैफिक नियमों और लाइसेंस सेवाओं से संबंधित जानकारी को गंभीरता से समझा। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– पराली प्रबंधन पर किसानों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा