
जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने आज जयपुर के भवानी निकेतन में भारतीय सेना द्वारा आयोजित भव्य सैन्य उपकरण प्रदर्शनी में भाग लिया। इस दौरान सेना के वीर जवानों द्वारा किए गए साहसिक लाइव डेमो और अत्याधुनिक सैन्य तकनीक के प्रदर्शन ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। Jaipur News
कार्यक्रम में नारी शक्ति और साहस को समर्पित “साइक्लिंग फॉर द नेशन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो राष्ट्रभक्ति और महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश देता है।
प्रदर्शनी के दौरान सेना की विशेष टुकड़ी द्वारा आतंकवादियों से बंधकों को छुड़ाने का लाइव अभ्यास दिखाया गया। हेलीकॉप्टर के माध्यम से किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन ने दर्शकों की सांसें थाम दीं।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह समस्त राजस्थानवासियों के लिए गर्व का विषय है कि देश में पहली बार छावनी क्षेत्र के बाहर आमजन के लिए आर्मी डे परेड का आयोजन जयपुर में हो रहा है, जो सेना और नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है। Jaipur News
अपने संबोधन में दिया कुमारी ने भावुक होते हुए कहा कि वह स्वयं एक आर्मी फैमिली से आती हैं। उनके पिता भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं और युद्ध के दौरान नेतृत्व भी किया था। उन्होंने कहा, “आज मैं यहां केवल उपमुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि सेना परिवार के एक सदस्य के रूप में मौजूद हूं। सेना का शौर्य और बलिदान हर नागरिक को प्रेरित करता है।”

कार्यक्रम में युवाओं को सेना में भर्ती, करियर और प्रशिक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आम नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य आमजन को सेना के जीवन, कार्य और बलिदान से जोड़ना तथा युवाओं में देशसेवा की भावना को मजबूत करना है।
इस भव्य आयोजन में दक्षिण-पश्चिमी कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह जी, कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एच.एस. वंद्रा जी, नारी शक्ति की प्रतीक और ऑपरेशन सिंदूर की कमांड संभालने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– अवैध हथियार सप्लाई मामले में राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार














