जे.एस. विवि प्रशासन से परेशान छात्र छात्राओं की शिकायतों को डीएम, एसएसपी ने सुना

Firozabad News
Firozabad News: जे.एस. विवि प्रशासन से परेशान छात्र छात्राओं की शिकायतों को डीएम, एसएसपी ने सुना

बीएड परीक्षा ना कराने, डिग्री ना देने को लेकर छात्र छात्राओं ने की शिकायतें

  • घंटों मौजूद रहकर डीएम एसएसपी के साथ सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, एसपी देहात, सीओ जाना बच्चों का दर्द
  • छात्रों ने रजिस्ट्रार व अन्य विवि कर्मियों पर अभद्रता करने का लगाया आरोप

फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थित जेएस विवि की मुश्किले दिनोदिन बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले फर्जी डिग्रियों को लेकर राजस्थान पुलिस ने यहां की फर्जी डिग्री से शिक्षक की नौकरी पा चुके अभ्यर्थियों पर मुकदमा दर्ज किया था। 6 माह पहले विवि के कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव , रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को गिरफ्तार किया था, जो इस समय जयपुर की जेल में बंद है। इधर अब मंगलवार दोपहर को छात्र छात्राओं की समस्या जानने को खुद डीएम, एसएसपी, सीडीओ, एडीएम सहित जिले के कई अधीनस्थ अधिकारी जेएस विश्वविद्यालय पहुंचे। Firozabad News

प्रशासन द्वारा सभी छात्र छात्राओं की समस्या हल कराने के लिए तथा सभी की शिकायत दर्ज कराने को अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इधर अधिकारियों के आने की खबर की भनक लगते ही यूनिवर्सिटी के कर्मचारी तथा शिक्षक वहां से खिसक लिए। इधर एक अभिभावक द्वारा उनके बेटे के साथ अभद्रता किए जाने की शिकायत भी की है।
जे0एस0 यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़े को लेकर लगातार अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, यहां से विभिन्न विषयों में स्नातक की पढ़ाई किये छात्र छात्राएं अपनी डिग्री और मार्कशीट प्राप्त करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उनके साथ विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है। Firozabad News

छात्रों ने अपनी शिकायत जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित से की, जिस पर डीएम एसएसपी ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, एडीएम विशु राजा, एसडीएम शिकोहाबाद विकल्प, एसपी देहात त्रिगुन बिसेन, सीओ प्रवीण तिवारी, थाना प्रभारी शिकोहाबाद राणा के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे और यहां बड़ी संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं की शिकायतों को सुना, जिसमें छात्रों द्वारा बताया गया कि उनको डिग्री प्राप्त करने के लिए पैसे की मांग की जा रही है, उनके अंकपत्र में तमाम तरह की गड़बड़ियां हैं, जिनको सुधारने हेतु भी उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं।

एक छात्र विकास के पिता संजीव कुमार ने बताया कि उसके बेटे के साथ मारपीट की गई, डिग्री मांगने पर रजिस्ट्रार ने तमाम भद्दीभद्दी गालियां दी । उन्होंने बताया कि उनके बेटे को डेढ़ साल से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यहां पर लगभग तीन से चार घंटे रुककर छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुना और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। इधर मंगलवार को बिहार के लगभग सौ छात्र-छात्राएं अपनी सेकंड सेमेस्टर की बीएड की परीक्षा कराने की समस्या को लेकर पहुंचे थे। वहीं विदित रहे कि कुलाधिपति सुकेश यादव कई माह से जेल में है। उन पर फर्जी डिग्री/अंकतालिकाएं जारी करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें:– देवेंद्र उर्फ देवी हत्याकांड का वांछित आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना