हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी सम्पूर्ण समाध...

    सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी, सुनी जनसमस्याएं

    Kairana News
    Kairana News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी, सुनी जनसमस्याएं

    शनिवार को अनंत चतुर्दशी का अवकाश होने के चलते सोमवार को आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

    • विभिन्न मामलों से सम्बन्धित 37 शिकायती-पत्र हुए प्राप्त, चार निस्तारित

    कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: डीएम अरविंद चौहान व एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 37 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के लिए चेताया है। Kairana News

    विगत शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व अवकाश होने के चलते सोमवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीएम शामली अरविन्द चौहान ने की। इस दौरान भूमि विभिन्न मामलों से सम्बंधित 37 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष प्रार्थना-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने मातहतों अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। Kairana News

    उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस दौरान एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम निधि भारद्वाज, सीओ श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैराना समयपाल अत्री समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें:– Nepal Gen-Z Protest: नेपाल की संसद में सेंध, नियंत्रण से बाहर हालात, 13 युवाओं की मौत