चिकित्सा जांच शिविर में 97 लोगों के नि:शुल्क जांच
सच कहूँ/राजू, ओढां। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरसा की ओर से शनिवार को गांव श्री जलालआणा साहिब में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर में हॉस्पिटल से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने शिरकत कर 97 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान दवाइयों के साथ-साथ उचित परामर्श भी नि:शुल्क दिया गया। शिविर में डॉ. संदीप भादू ने उपस्थितजनों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसके वेरिएंट अलग-अलग हैं। इसलिए सावधानी बरतते हुए वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।
उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करना बिल्कुल न भूलें। इसके अतिरिक्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थांे का सेवन अधिक करें। वहीं उन्होंने कहा कि इस समय कड़ाके की ठंड का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें, जिनमें खास बच्चों व बुजुर्गों का। डॉ. भादू ने कहा कि जिन लोगों ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए वो कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। वहीं इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शिंपा ने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ ही आंखों से संबंधित रोगों में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि लोग बिना चिकित्सीय परामर्श के आंखों में दवा डाल लेते हैं। इससे बचते हुए चिकित्सकों से जांच करवाने के बाद ही दवा का इस्तेमाल करें।
आंखों की देखभाल में न बरतें कोताही: डॉ. शिंपा
डॉ. शिंपा ने आंखों को लेकर किसी तरह की कोई कोताही न बरतने की बात कहते हुए कहा कि आंखेेंं ईश्वर का अमूल्य अपहार है। शिविर में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी काफी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस अवसर पर हॉस्पिटल स्टाफ से प्रवीण कुमार, गौरव इन्सां, पीरओ राजेंद्र कुमार के अलावा ओमप्रकाश कालांवाली, मक्खन सिंह, सुखराज सिंह, भंगीदास कुलदीप सिंह, बंटी मोंगा, पाल सिंह व सतीश कुमार सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















