Passport Rules: क्या आपको पता है, ये 3 लोग दुनिया में बिना पासपोर्ट के कहीं भी आ-जा सकते हैं?

Passport Rules
Passport Rules क्या आपको पता है, ये 3 लोग दुनिया में बिना पासपोर्ट के कहीं भी आ-जा सकते हैं?

Passport Rules: दुनिया के किसी भी इंसान को एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए सबसे जरूरी चीज पासपोर्ट का उसके पास होना जरूरी है, चाहे वह कितना भी बड़ा वीआईपी क्यों ना हो! देश के बड़े से बड़े वीआईपी को भी दूसरे देश में जाते समय अपने साथ पासपोर्ट रखना अनिवार्य होता है।

पासपोर्ट के बिना किसी को भी दूसरे देशों में जाने के लिए एंट्री नहीं मिलती। लेकिन, 3 ऐसे लोग हैं, जिन्हें इन सबकी जरूरत नहीं होती, वे इस बात से आजाद हैं। वो बिना पासपोर्ट भी किसी भी देश में यात्रा कर सकते हैं। आइये जानते हैं वो तीन लोग कौन हैं जिनको किसी भी देश में आने-जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती और ये भी जानते हैं कि जब किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष एक देश से दूसरे देश जाते हैं तो क्या उन्हें पासपोर्ट की आवश्यकता होती है और उनके पास कौनसा पासपोर्ट होता है।

ये हैं वो 3 लोग

दुनिया के वो 3 लोग जिनकी बात की जा रही है, वो हैं ब्रिटेन के किंग, जापान के किंग और जापान की क्वीन। कहा जाता है कि उन्हें विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत नहीं है। पहले ब्रिटेन की रॉयल फैमिली की कमान संभालने वाली क्वीन एलिजाबेथ के पास ये अधिकार था। लेकिन अब चार्ल्स किंग बन गए हैं तो ये अधिकार अब उनको मिल गया है। सिर्फ चार्ल्स के पास ही ये अधिकार है, जबकि उनके परिवार में किसी को भी विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है।

राष्ट्राध्यक्षों के लिए कौन सा पासपोर्ट जरूरी?

बता दें कि किसी भी देश के महत्वपूर्ण लोगों को भी पासपोर्ट की आवश्यकता होती है, लेकिन उनके पास डिप्लोमेट वाला पासपोर्ट होता है। जो किसी भी देश में उन्हें खास तरह का दर्जा दिलाता है और एयरपोर्ट पर उनके लिए सभी चीजें भी खास तरह की होती हैं और ये डिप्लोमेट वाला पासपोर्ट देश में कुछ खास लोगों के पास ही है, जिसके बाद उनके लिए भी प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है। ब्रिटेन रॉयल फैमिली में किंग के अलावा कुछ अन्य लोगों के पास भी ये पासपोर्ट है। बात अगर भारत की की जाए तो भारत में संवैधानिक पदों पर आसीन कुछ हस्तियों के पास डिप्लोमेट पासपोर्ट होता है, जिनके जरिए वो प्रोटोकॉल के साथ यात्रा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें भी पासपोर्ट रखना अनिवार्य होता है।

Hair Fall: कितने भी खराब बालों का झड़ना रोक कर, उगाये नए बाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here