शलभ भारती को मिली ऊंचागांव अस्पताल की कमान

Bulandshahr News
शलभ भारती को मिली ऊंचागांव अस्पताल की कमान

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। चिकित्सक शलभ भारती ऊंचागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभार संभालेंगे। उनकी नियुक्ति से ऊंचागांव (Unchagaon) सीएचसी पर चिकित्सा सुविधाओं में उच्च गुणवत्ता आने की उम्मीद जताई जा रही है। डॉ शलभ भारती पूर्व में अगौता स्थित सरकारी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी रह चुके हैं। अपने मृदु व्यवहार व सटीक कार्यशैली से वे रोगियों व तीमारदारों का दिल जीतने में सफल रहे। ऊंचा गांव क्षेत्र के नागरिकों ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताया है। Bulandshahr News

अनौपचारिक वार्ता के दौरान डॉ शलभ भारती ने कहा कि चिकित्सक ईश्वर नहीं होते, परंतु नागरिक चिकित्सकों को दूसरे भगवान का दर्जा देते हैं। चिकित्सकों को चाहिए कि रोगियों रोगमुक्त करने तथा उनकी अपेक्षाओं को सहृदयता से सुनते हुए उनका दिल जीतने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि यदि चिकित्सक का व्यवहार रोगी को भाता है, तो समझा जाता है कि उसके उपचार में चिकित्सक अधिकांशतः सफल ही हो जाते हैं। ऊंचागांव चिकित्सा प्रभारी रहे डॉ रीतेश चौहान का हाल में ही ऊंचागांव से मेरठ के लिए स्थानांतरण हो गया था। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Recruitment: नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में निकलीं बंपर वैकेंसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here