सरकारी स्कूलों में पढ़े-लिखे भी बनेंगे डॉक्टर-इंजीनियर

Doctors, Engineers, Educated, Government, Schools

सुपर-100 कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 125 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी नीट, आईआईटी व जेईई की फ्री कोचिंग

सच कहूँ-सुनील वर्मा
सरसा। सरकारी स्कूलों के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर परीक्षा उर्त्तीण की है,उनके लिए अच्छी खबर है। प्रदेश का शिक्षा विभाग व विकल्प फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश के 125 मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया जाएगा,जो डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते है। उक्त चयनित विद्यार्थियों को सुपर 100 कार्यक्रम के तहत नीट, आईआईटी व जेईई की कोचिंग फ्री में दी जाएगीं।

इतना ही नहीं उनके रहने, खाने-पीने तक का सारा खर्च भी शिक्षा विभाग व फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से ही उठाया जाएगा। इसको लेकर सरसा जिला के दसवीं में मैरिट वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग आज 8 जून शुक्रवार को शाह सतनाम जी चौक के समीप स्थित गर्वनमेंट गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगी।

इसको लेकर विभाग ने जिला गणित विशेषज्ञ डॉ. मुकेश, जिला साइंस एक्सपर्ट नीरज पाहुजा व एपीसी शशी सचदेवा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं काउंसलिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का जिला स्तर पर पहला टेस्ट 14 जून को होगा। विभाग द्वारा काउंसलिंग की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

200 अंक का होगा टेस्ट: डॉ. मुकेश

जिला गणित विशेषज्ञ डॉ. मुकेश व जिला साइंस एक्सपर्ट नीरज पाहुजा ने संयुक्त रूप से बताया कि सुपर-100 कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर 14 जून को होने वाला प्रथम टेस्ट 200 अंक का होगा और टेस्ट में 50 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल का सही जवाब देने पर चार अंक मिलेंगे। उन्होंने बताया कि टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग होगी तथा सवाल का गलत जवाब देने पर एक अंक कटेगा। उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में 10 सवाल फिजिक्स, 10 ही कैमिस्ट्री व 10 ही सवाल मैथ व बॉयोलॉजी तथा 20 सवाल रिजनिंग के होंगे।

कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण

देखिए जिन विद्यार्थियों ने मैरिट के साथ दसवीं कक्षा की परीक्षा उर्त्तीण की है और जो डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं उनके लिए सुपर-100 योजना किसी वरदान से कम नहीं है। जिला में सरकारी स्कूलों के करीब 315 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास की है, उन सभी को बीईओ और नोडल अधिकारियों द्वारा काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
-संत कुमार, डिप्टी डीईओ सरसा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।