Snake: बरसात के दिन चल रहे हैं…बार-बार घर में घुस आता है सांप? तो… झटपट करें ये काम, इनसे चिढ़ते हैं सर्प

Snake
Snake: बरसात के दिन चल रहे हैं...बार-बार घर में घुस आता है सांप? तो... झटपट करें ये काम, इनसे चिढ़ते हैं सर्प

Snake: बरसात का मौसम सही से शुरू भी नहीं हुआ है कि देश के कई राज्यों में बाढ़ की समस्या देखने को मिल गई, इससे जल जनित बीमारियां, इंफेक्शन आदि से लोग तो ग्रस्त होते ही हंै साथ ही कीड़े-मकोड़े, जीव जंतुओं के काटने और घऱ में घुसने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है, गांवों, पहाड़ी, जंगल, पार्क, नदी, नालों आदि के पास जिनका घर होता है, उन्हें अधिक समस्याएं होती हैं, खासकर जिनका घर ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर हो, उन्हें हर तरह के जीव-जंतुओ से बचकर रहना चाहिए, छोटे-मोटे कीडे मकोड़ों को तो कई तरह के कीटनाशक या घरेलू नुस्खों से आप आसानी से मार या भगा सकते हैं, लेकिन घर में सांप घुस जाए तो आप क्या करोंगे?

जी हां बारिश के मौसम में पानी वाले सांप या कई अन्य किस्म के सापों के आने की खबरें खूब सामने आती हैं, ऐसे में पहले से तैयारी या सावधानी ना बरती जाए तो यह आपके और आपके परिवार के सदस्यों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। तो बारिश के इस सीजन में कैसे अपने घर को सांपों से दूर रखा जा सकता है? अगर इसका कोई उपाय आपके पास नहीं हैं तो हम आपको बेहद ही आसान सा तरीका आपको बताने जा रहे हैं, इसमें आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस इसको लिए आपकी अपनी बालकनी, छत और दरवाजे पर सर्पगंधा का पौधा लगाना है।

सर्पगंधा एक ऐसा औषधीय पौधा है, जिसमें मौजूद प्राकृतिक गुण सांपों को आपके घर से दूर रखने में मदद करते हैं, बारिश के मौसम में इसे जरूर अपने घर के आसपास, आंगन, छत, बालकनी, मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए। खासकर उन लोगों को ये पौधा जरूर लगाना चाहिए, जिनके इलाके में सांपों का बसेरा हो। बता दें कि इस पौधे का साइंटिफिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है। कहा जाता है कि इस पौधे की गंध काफी खराब होती है, जिसे सांप भी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और इस पौधे के पास भी नहीं भटकना चाहते, सर्पगंधा का इस्तेमाल जीव-जंतुओं के काटने के बाद इलाज के तौर पर भी किया जाता है, इसकी पत्तियां और छाल को बिच्छू, मकड़ी के जहर को बेअसर करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है।

ये अन्य पौधे भी सापों को घर से दूर रखते हैं | Snake

वहीं यदि आप सर्पगंधा का पौधा खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं कि ये कैसा दिखाई पड़ता है, तो आपको बता दें कि इसकी जड़ पीले और भूरे रंग की होती है और पत्ते चमकीले हरे रंग के होते हैं, सर्पगंधा के साथ ही आप लहसुन, मगवॉर्ट, स्नेक प्लांट या मदर इन लॉ टंग, तुलसी, प्याज, सोसाइटी गार्लिक, लेमन ग्रास का पौधा भी आप लगा सकते हैं, ये सभी प्लांट्स सांपों के साथ ही बारिश में पनपने वाले कई अन्य कीड़े-मकोड़े, मच्छरों आदि को घर से दूर रख सकते हैं।