कुत्ता बना काल! दो बाइक चालकों की मौत

Sirsa News
कुत्ता बना काल! दो बाइक चालकों की मौत

ओढ़ां (सच कहूँ/राजू)। बड़ागुढ़ा थाना (Badaguda Sirsa Accident) क्षेत्र के गांव रघुआना के पास शनिवार सुबह दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की भिड़ंत में दोनो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। हादसा बाइक के आगे अचानक आवारा कुत्ता आ जाने के कारण होना बताया जा रहा है। घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। आस-पास जमा हुए राहगीरों व ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बड़ागुढ़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी मदनलाल ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। Sirsa News

मिली जानकारी के अनुसार रोहिड़ांवाली निवासी 28 वर्षीय सतीश चालक का काम करता था। जो कि सुबह किसी काम के चलते गांव रोहिड़ांवाली से रघुआना आ रहा था। वहीं पन्नीवाला मोटा निवासी 37 वर्षीय किसान विक्रम रघुआना गांव से अपने गांव लौट रहा था। रघुआना व पन्नीवाला मोटा के बीच सड़क पर अचानक आवारा कुत्ता बाइक के आगे आ गया। इसे बचाने के चक्कर में दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों के ही सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ लग गई।

पुलिस को सूचित किया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के स्वजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। जहां दोपहर बाद पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजन के बयान पर पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव उनके सुपुर्द कर दिए। मृतक विक्रम की दो साल पहले शादी हुई थी परंतु कुछ समय बाद उसकी पत्नी किसी कारण से उससे अलग रह रही थी। वहीं सतीश अविवाहित था। Sirsa News

Israel Hezbollah War: इजराइल का लेबनान में ‘आतंकवादी ठिकानों’ पर हमला, देखें तबाही का मं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here