बंदूकधारी की खबर से रैली में हंगामा, सुरक्षाकर्मियों ने ट्रंप को मंच से हटाया

वाशिंगटन: अमेरिकी चुनाव में महज तीन दिन बचे हैं। चुनावी सरगर्मी के बीच नेवादा में ट्रंप की रैली में जबरदस्त हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि किसी ने अफवाह फैलायी कि एक बंदूकधारी शख्स रैली में घुस गया है।इस खबर के बाद रैली में हंगामा हो गया है। ऐहतियातन सीक्रेट्स गार्ड्स ने ट्रंप को मंच हटा दिया और सकुशल मंच के पीछे ले गए। ट्रंप ने कहा कि हंगामे से उनके अभियान पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वो अमेरिका को महान बनाने के लिए अपने अभियान को जारी रखेंगे। जब ट्रंप रैली को संबोधित कर रहे थे ठीक उसी वक्त एक शख्स ने ट्रंप के विरोध में बोलना शुरु कर दिया। देखते ही देखते ट्रंप के समर्थक भीड़ गए। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।  एजेंसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here