कैंसर पीड़ित सेना के जवान के लिए किया रक्तदान

सुनाम ऊधम सिंह वाला (कर्म थिन्द)। सीआरपीएफ का जवान जो कि पिछले लम्बे समय कैंसर की नामुराद बीमारी से पीड़ित है और उसका इलाज संगरुर के होमी भाबा अस्पताल में चल रहा है और उसके ऑपरेशन के लिए रक्त की जरुरत पड़ने पर शुक्रवार को पत्रकार मनप्रीत सिंह नीलोवाल और अमित वालिया ने रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया। उल्लेखनीय हैकि जालंधर में नौकरी कर रहा सेना का जवान पिछले 6 महीनों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है, जिसका आज आॅपरेशन होना है और डॉक्टरों ने तीन यूनिट खून की डिमांड की थी और इस नाजुक समय में रक्तदानियों ने अपना रक्तदान कर उस मरीज को नया जीवन दान दिया। उल्लेखनीय है कि सेना के जवान का परिवार और बच्चे उसके पास नहीं हैं और वह खुद संगरुर में उपचाराधीन है।

जिसके चलते उसको समाज सेवी लोगों द्वारा भरपूर सहयोग मिल रहा है। आज मनप्रीत नीलोवाल और अमित वालिया द्वारा दिए गए रक्तदान की भरपूर प्रशंसा करते समाज सेवियों ने कहा कि दोनों युवकों ने बहुत ही अच्छा प्रयास किया है और इनसे प्रेरणा लेकर सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान सबसे उत्तम दान है। इस मौके मनप्रीत नीलोवाल ने कहा हर इन्सान को जरुरतमंद की मदद करनी चाहिए। सरकारों को कैंसर की नामुराद बीमारी की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए ताकि जो लोग कैंसर की बीमारी से बच सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।