पंचायत सचिव के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

Kairana News
Kairana News: दुराचार के बाद जहरीला पदार्थ पिलाकर किशोरी की हत्या के आरोपी को 20 वर्ष की कैद

कैराना। ब्लॉक कैराना में तैनात एक ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध उसकी पत्नी ने बड़ौत थाने पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए दर्ज मुकदमें की प्रति बीडीओ कैराना को भी भेजी गई है। Kairana News

कस्बा बड़ौत निवासी एक महिला ने एसपी बागपत के आदेश पर स्थानीय कोतवाली में एक अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि उसकी शादी 10 अप्रैल 2017 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के गांव लांक निवासी एक युवक के साथ में हुई थी, जिसमें उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था। उक्त व्यक्ति से उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है।

वह अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते आ रहे है

आरोप है कि उसका पति व सुसराल पक्ष के लोग बेहद लालची किस्म के है। वह अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शादी के बाद से ही उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते आ रहे है। उसके पिता ने दहेज के रूप में एक कार उन्हें दी थी, जिसे उसके पति ने शादी के तीन महीने बाद ही बेच दिया। उसका पति वर्तमान समय में कैराना ब्लॉक में सचिव के पद पर तैनात है।

आरोप है कि उसके पति ने एक दूसरी महिला से भी निकाह कर रखा है। वह पति पर हमेशा उसे छोड़ने का दबाव बनाती रहती है। आरोप है कि शादी से पूर्व उसके पति के एक अन्य महिला से भी अवैध सम्बंध थे, जिसका उसके पति ने कत्ल कर दिया है। अब उसका पति व सुसराल पक्ष के लोग उसकी हत्या करने पर भी आमादा है। विगत 20 जनवरी को अतिरिक्त दहेज पांच लाख रुपये की मांग को लेकर पति व सुसराल पक्ष के लोगो ने उसके साथ में खूब मारपीट की। बाद में उसका पति उसे बड़ौत में छोड़कर चला गया।

सुसराल पक्ष के लोगो ने उसके तीनों बच्चों को भी जबरदस्ती उससे छीन रखा है। बड़ौत पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं, बीडीओ कैराना को दर्ज मुकदमें की प्रति भेजकर आरोपी सचिव के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। उधर, आरोपी पंचायत सचिव का कहना है कि उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमें में लगाये गए सभी आरोप निराधार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के पश्चात सच्चाई सामने आ जाएगी। Kairana News

तीन दिन बाद भी आदमखोर तेंदुए का नही लगा सुराग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here