दर्जनों सूअरों की संदिग्ध मौत, लोगों ने जताई स्वाइन फ़्लू की आशंका

बराड़ा। (सच कहूँ/संदीप सांतरे) कस्बा बराडा में दर्जनों सूअरों की आप्राकृतिक मौत से कस्बा वासी दहशत में दिखाई दे रहे हैं। कस्बा के कई क्षेत्रों में सूअरों की संदिग्ध मौत गत एक हफ़्ते से जारी है। नपा के वार्ड नंबर 15 में 1 सप्ताह में 1 दर्जन से अधिक सूअरों के मरने से चारों और दुर्गंध के वातावरण के साथ ही वीभत्स ईस्थति होने से मोहल्ला वासी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। सूअरों की मौत के बाद कुत्तों द्वारा मृत सूअरों को नोच कर मांस के टुकड़ों को दूर-दूर तक फैला दिया गया है। सैनिटरी इंस्पेक्टर की नियुक्ति न होने के कारण साफ सफाई के लिए सक्षम अथवा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। जिससे स्थिति और भी विकराल बन चुकी है। स्थानीय निवासियों को दुर्गन्ध के बीच जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग कीव टीमें कस्बा के वार्डों में घूमकर स्थिति का जायजा ले रही हैं।

यह भी पढ़ें:– अगर पत्नी करवा चौथ का व्रत रख सकती है तो पति क्यों नहीं? | Karwa Chauth

कस्बा में फैला दहशत का माहौल

वार्ड नंबर-15 निवासी परमजीत नेहरा, सुभाष चंद्र, राजन, हरी बाजवा, राजेश कुमार, विमला, जगदीश, कप्तान सिंह, आदि का कहना है कि बार-बार नगरपालिका कार्यालय को मौखिक और लिखित सूचना के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों का कहना है कि जिÞले के सोंटा, ब्बयाल व ब्लदेव नगर में स्वाइन फ़्लू के मामले सामने आने की सूचना है। वहीं गत दिनों अंबाला के भूरेवाला गाँव के एक सुअर फार्म के करीब 550 सूअर संक्रमित पाए गये थे। जिसके चलते कस्बा में दहशत का माहौल है

नपा प्रशासन मृत पशुओं को उठाने का ठेका देना भूला

सूत्रों के अनुसार मृत पशुओं को उठाने तथा ठिकाने लगाने का ठेका नहीं लिया गया है। दैनिक मजदूरों से मृत पशुओं को उठाने का काम करवाया जाता है। इनको दफनाने के लिए आने वाला खर्च भी उन लोगों से वहन किया जाता है जिनके घर के सामने सुअर दम तोड़ता है। एक सुअर को दफनाने पर लोगो का 500-1000 रुपये खर्च आ जाता है, जबकि स्फाई व्यवस्था का ठेका आवंटित के समय ठेका के नियम व शर्तों में मृत पशु को दफनाने का कार्य भी स्फाई व्यवस्था के अधीन आता है।

‘‘कस्बा में सूअरों के अचानक मरने की समस्या मेरे संज्ञान में आई है। संबंधित कर्मचारियों को आदेश पारित कर मृत सूअरों को निपटाने का कार्य आरंभ किया जाएगा। समस्या का समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा।
-मोहनलाल, सचिव, नगर पालिका बराड़ा।

 

‘‘बराड़ा सीएचसी क्षेत्र में अभी स्वाइन फ्लू के संक्रमण का समाचार नहीं है। दर्जनों सूअरों की मौत का मामले पर स्वस्थ विभाग के सैनिटरी इंस्पेक्टर द्वारा नपा सचिव से बात करके क्षेत्र को सैनेटाइज करवाया जाएगा।
-डॉ. प्रतीक शर्मा, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बराड़ा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here