कोहरे का कहर: नेशनल हाईवे 152-डी पर टकराए दर्जनों वाहन 

Julana News
Julana News: नेशनल हाईवे 152-डी पर क्षतिग्रस्त वाहन।

रोडवेज बस के 4 यात्री घायल, तीन थानों की पुलिस ने खुलवाया जाम

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। Roadways Bus Accident: क्षेत्र में रविवार को सीजन के पहले घने कोहरे ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह के समय इतना अधिक कोहरा छाया रहा कि दृश्यता घटकर महज 10 मीटर से भी कम रह गई। कोहरे के कारण जुलाना से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 152-डी पर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद हाईवे की तीनों लेन पर लंबा जाम लग गया और सैकड़ों वाहन उसमें फंस गए। सभी वाहन अंबाला से नारनौल की ओर जा रहे थे। Julana News

इस दुर्घटना में हरियाणा रोडवेज की एक बस, चार ट्रक और कई छोटे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में रोडवेज बस में सवार चार यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के चलते हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जाम इतना लंबा था कि दोनों ओर वाहनों की कतारें कई किलोमीटर तक लग गई। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद जाम को धीरे-धीरे खुलवाया जा सका। पुलिस जांच अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे 152-डी पर कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई है। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, जिसके चलते दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए। हाइड्रा की सहायता से जाम को खुलवाया गया है और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। Julana News

यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: दादरी में रोडवेज व आर्यन स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, 18 छात्रायें घायल