डीपीआईएस के छात्र छात्राओं ने आईसीएसई परीक्षा में दिखाई प्रतिभा

Firozabad News
Firozabad News: डीपीआईएस के छात्र छात्राओं ने आईसीएसई परीक्षा में दिखाई प्रतिभा

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने बुधवार को 10वीं आईसीएसई और 12वीं आईएससी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इन परिणामों में एक बार फिर बेटियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है। हालांकि छात्रों का भी रिजल्ट काफी अच्छा रहा। इधर दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, मुस्तफाबाद रोड शिकोहाबाद के छात्र छात्राओं ने भी अपना परचम लहराया। Firozabad News

डीपीआईएस में हाईस्कूल में अमन यादव को 90 फीसदी, दिव्यप्रिया ने 87 फीसदी अंक, तथा सारंग यादव ने 86 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। वहीं इंटर (12वी) की बात की जाए तो इस स्कूल की छात्रा कीर्ती यादव को 92.25 फीसदी अंक, सुमित कुमार को 90 फीसदी तथा आकाश को 89.75 फीसदी अंक हासिल हुए। स्कूल के चेयरमैन रमेश चंद्र यादव, प्रिंसीपल मनमीत शुक्ला एवं वरिष्ठ समन्वयक जे. बर्नार्ड जेबा ने आईसीएसई एवं आईएससी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उनके स्कूल विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल और सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। विदित हो कि दसवी में झारखंड की शांभवी ने 100 फीसदी अंक हासिल कर पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया हैं। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– जानलेवा हमले के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, जेल रवाना