
जाखल (तरसेम सिंह) थाना जाखल पुलिस ने वीज़ा फ्रॉड के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। आरोपी ने कनाडा भेजने का सपना दिखाकर एक युवक से 8 लाख 57 हजार की ठगी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस टीम ने मोहाली (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया है। सक्सेस फ्यूचर वीजा कंसल्टेंट के नाम से चल रहे इस फ्रॉड नेटवर्क की असलियत अब सलाखों के पीछे है।
थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि जशनदीप, निवासी गांव दिवाना (टोहाना) ने अपनी शिकायत में बताया था कि जितेंद्र सिंह उर्फ जोत, पुत्र सुखदेव सिंह व पिंकी, पत्नी जितेंद्र सिंह, निवासी फिरोजपुर, पंजाब वर्तमान में मोहाली में सक्सेस फ्यूचर काउंसलेट में कार्यरत उपरोक्त जोड़े ने उससे कनाडा का वर्क वीज़ा दिलाने का लालच देकर उसके पासपोर्ट और मूल दस्तावेज़ ले गया। फिर झूठे बहाने बनाकर से 8,57,000 रुपए की रकम वसूल ली गई है। यही नहीं मुझे भरोसा दिलाने के लिए फर्जी “जॉब लेटर” और “इल्जामिया लेटर” भी दिखाया गया। जब मुझे शक हुआ तो मैने पैसे और पासपोर्ट वापस मांगे, तो आरोपी धमकियों पर उतर आए। जाखल पुलिस ने इस शिकायत पर थाना जाखल में एफआईआर नंबर 13/2025, दिनांक 30.01.2025 को धारा 420, 406, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया था।
थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त जशनदीप, निवासी गांव दिवाना की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 5 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं। बाकी रकम की जांच व रिकवरी की प्रक्रिया जारी है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किए गए है, दोनो को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि पुलिस इस फर्जी वीज़ा रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी गहराई से जांच कर सके और अन्य संभावित पीड़ितों से संपर्क कर उनकी भी शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। इसके अलावा मोहाली स्थित “सक्सेस फ्यूचर वीजा कंसल्टेंट” की कार्यप्रणाली भी जांच के दायरे में है।
पुलिस की चेतावनी और अपील
फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कहा कि पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि “विदेश जाने का सपना हर किसी का हक है, लेकिन शॉर्टकट नहीं, सही रास्ता अपनाएं। फर्जी एजेंटों से सतर्क रहें।” अगर किसी को भी इस तरह की धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सपनों के सौदागर अब सलाखों के पीछे हैं, फतेहाबाद पुलिस की मुस्तैदी ने फिर भरोसे का रास्ता दिखाया है। और किसी भी ऐसे धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।