Drinking Water Crisis: चांदगोठी में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीणों ने विधायक से की बंद पड़े टयूबवेल को चालू करवाने की माँग

Sadulpur News
Drinking Water Crisis: चांदगोठी गांव में पानी के पानी की समस्या से जुझते ग्रामीणजन

Drinking Water Crisis: सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। भीषण गर्मी के दौर में इन दिनों तहसील के कई गांवों में पीने के पानी का संकट चल रहा है, जिसके कारण ग्रामीण भारी परेशान है। जिसके कारण ग्रामीणों को प्यास बुझाने के लिए मंहगे दामों में पीने के पानी के टैंकर डलवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं इसी कड़ी में तहसील के चांदगोठी गांव में बढ़ रही पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विधायक मनोज न्यांगली को अवगत कराया गया। Sadulpur News

विधायक ने जलदाय विभाग को दिये निर्देश

साथ ही ग्रामीणों नें विधायक मनोज न्यांगली को अवगत करवाया कि यदि जलदाय विभाग चांदगोठी में बंद पड़े कुएं में अगर मशीन लगा कर सुचारू रूप से चालू करवा दिया जाए तो गांव की पानी की समस्या दूर हो सकती है। जिस पर विधायक न्यांगली ने तुरंत प्रभाव से जलदाय विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर के मौके पर एईएन राजगढ़ से तुरंत चांदगोठी वाटर वर्क्स में भेजा और मौका दिखाया गया। जिस पर एईएन मेडम ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शाम तक कुएं को चिन्हित करके बताओ की किस कुएं में हम मोटर और पाइप लाइन डाले और किस कुएं की मशीन से छटनी कराए और उसमें मोटर डाले, ताकि चांदगोठी गाँव के ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके।

साथ ही विधायक मनोज न्यांगली ने ग्रामीणों को बताया कि भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या बहुत बड़ी समस्या है, जिसके लिए कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी तथा मुझसे जो भी सहायता चाहिए, जिसके लिए मैं हर समय ग्रामीणों के साथ हूँ, ताकि जल्द से जल्द गांव की समस्या का निवारण किया जा सके। इस मौके पर भवानी सिंह, महेंद्र गोस्वामी, कान सिंह, दलीप पूनिया, रामयेग स्वामी, अनिल शर्मा, कमल शर्मा, गौरव सिंह, नरेंद्र सिंह, रघुबीर सिंह सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। Sadulpur News

Rajasthan: यदि आरोपी नहा लेते तो कभी नहीं फंसते! अब दोनों को होगी फांसी!