यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से की समझाइश

Hanumangarh News
यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से की समझाइश

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आगाज

Traffic Rules: हनुमानगढ़। प्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आगाज गुरुवार को हुआ। 25 दिसम्बर तक चलने वाले पखवाड़े के पहले दिन परिवहन विभाग की ओर से जिले में यातायात नियमों का पालन न करने वाले और हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों की पहचान की। इन्हें हेलमेट, पुष्प और चॉकलेट बांटकर यातायात नियमों की पालना के लिए समझाइश की गई। इसी क्रम में परिवहन विभाग और भटनेर सड़क सुरक्षा समिति सदस्यों की ओर से कोहला टोल प्लाजा पर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालकों से समझाइश की गई। नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब का फूल और चॉकलेट भेंट कर सम्मानित किया गया। Hanumangarh News

इसके साथ-साथ वाहन चालकों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। भटनेर सड़क सुरक्षा समिति सदस्यों की ओर से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरित किए गए। इस मौके पर परिवहन निरीक्षक रतन लाल मीना, भटनेर सड़क सुरक्षा समिति प्रतिनिधि प्रवीण शर्मा, रीडकोर से एपीएम राजेंद्र लिम्बा, विक्रम सहित टोल कर्मी मौजूद रहे। जिला परिवहन अधिकारी नरेश पूनिया ने कहा कि न सिर्फ चालान से बचने के लिए बल्कि स्वयं की जिंदगी और परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। इसलिए सभी वाहन चालक वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। सावधानी से वाहन चलाएं। ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें। नो एंट्री में वाहन खड़ा न करें। Hanumangarh News