अमृतसर सीमा पर ड्रोन व हेरोइन बरामद | Amritsar News
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर सीमा पर ड्रोन और हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि बीएसएफ लगातार पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा पंजाब सीमा पर कोहरे के मौसम का फायदा उठाकर ड्रोन भेजकर सीमा पार से तस्करी करने के प्रयासों को विफल कर रही है। आज इसने अमृतसर सीमा पर घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। बीएसएफ ने खुफिया सूचना पर आधारित तलाशी अभियान में सुबह करीब 07:10 बजे अमृतसर जिले के बल्लाहरवाल गांव से सटे एक खेत से एक पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन- 580 ग्राम) बरामद किया।
मादक पदार्थ के पैकेट को पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लपेटा गया था और उस पर नायलॉन का लूप लगा हुआ था।बीएसएफ के जवानों ने एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन अमृतसर जिले के गांव दाओके से सटे एक खेत से सुबह करीब 08:50 बजे बरामद किया। माना जा रहा है कि सीमा पर तैनात तकनीकी जवाबी उपायों के समय पर सक्रिय होने के कारण ड्रोन को मार गिराया गया। Amritsar News
फिरोजपुर के सिविल सर्जन का है ड्राईवर, अनुबंध पर है कार्यरत
-
35 करोड़ की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
-
फॉर्च्यूनर पर अमृतसर बॉर्डर से लेकर जा रहा था फिरोजपुर
Amritsar News: पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने एक तस्कर को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को 5 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा है। आरोपी फॉर्च्यूनर पर सवार था। आरोपी की पहचान गुरवीर सिंह उर्फ गोरा (32) निवासी गांव बस्ती मोहम्मद शाह वाली, पुलिस स्टेशन ममदोट जिला फिरोजपुर के तौर पर हुई है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी गुरवीर सिविल सर्जन कार्यालय फिरोजपुर में तैनात है। वह सिविल सर्जन कार्यालय में बतौर ड्राइवर है।
अमृतसर पुलिस ने आरोपी को 5 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी के खिलाफ कैंट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के साथी के बारे में पता लगाने में जुटी है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गुरवीर सिंह फिरोजपुर से अमृतसर नशे की खेप लेने के लिए आया था। आरोपी बॉर्डर एरिया के ग्रामीण इलाके से यह नशे की खेप लेकर निकला था। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी की गाड़ी रोकी और तलाशी ली तो पांच किलो 100 ग्राम हेरोइन मिली। Amritsar News
आरोपी को पकड़ने में डीसीपी आलम विजय, एससीपी कुलदीप, इंस्पेक्टर मुल्क सिंह ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरवीर सिंह वर्ष 2021 में सिविल सर्जन कार्यालय फिरोजपुर में कांट्रैक्ट में ड्राइवर तैनात हुआ था। आरोपी 12वीं पास है। जांच में सामने आया कि गुरवीर सिंह तीन महीने पहले ही नशा तस्करी के धंधे में आया था। आरोपी फिरोजपुर के ममदोट, जो बॉर्डर एरिया है वहां से अमृतसर बॉर्डर एरिया में नशे की खेप लेने पहुंचा था।
यह भी पढ़ें:– Punjab Winter Holidays: पंजाब वासियों के लिए बड़ी खबर, सर्दियों की छुट्टियों का हुआ ऐलान, जानें कब से कब तक रहेंगे बंद