राजस्थान में सन्नाटा! ब्लैकआउट के दौरान घरों-दुकानों की लाइटें रही बंद
Rajasthan Mock Drill: श्रीगंगानगर। शनिवार सायं 5 बजे श्रीगंगानगर रोड स्थित बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन परिसर (चेतक) में ड्रोन हमले की सूचना मिली। यह सूचना कलेक्ट्रेट के नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त हुई। इसके साथ ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, चिकित्सा, नगर निगम, बीडीए और अग्निशमन सहित विभिन्न विभागों की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान गंभीर घायलों को तत्काल उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। साधारण घायलों को प्राथमिक उपचार मौके पर उपलब्ध करवाया गया। वहीं अन्य 20 को सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया। Rajasthan News

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के निर्देश अनुसार ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार को मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरव तिवाड़ी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान सरकार की एसओपी की पूर्ण पालना की गई और अधिकारियों का रिस्पॉन्स टाइम बेहद कम रहा। Rajasthan News
Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने गाजा में हमास नेता और 2 सीनियर कमांडर्स मारे















