‘समाज की जड़ों को खोखला करने का काम करता है नशा’

Kairana News
Kairana News: 'समाज की जड़ों को खोखला करने का काम करता है नशा'

ऑपरेशन सवेरा के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय मन्नामाजरा में आयोजित हुआ नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बुधवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं एएसपी सुमित शुक्ला के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा ‘ऑपरेशन सवेरा:नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ अभियान के तहत क्षेत्र के गांव मन्नामाज़रा में एक प्रभावशाली नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशा-मुक्त जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना रहा। इस दौरान बताया गया कि नशा समाज की जड़ों को खोखला करने का कार्य कर रहा है।

यह व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाता है तथा उसके शैक्षिक, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहकर अनुशासित जीवन अपनाने, शिक्षा एवं खेल गतिविधियों में रुचि बढ़ाने तथा सकारात्मक सोच के साथ उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नशे के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभाव, युवाओं को नशे की लत से बचाने के प्रभावी उपायों, नशा तस्करी एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही, नशा छोड़ने हेतु परामर्श, सहयोग एवं उपलब्ध हेल्पलाइन सेवाओं आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। Kairana News

पुलिसकर्मियों द्वारा छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे स्वयं नशे से दूर रहें तथा अपने आसपास के लोगों को भी नशा-मुक्ति के प्रति जागरूक करें। किसी भी प्रकार की नशा-संबंधी गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकगण एवं स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने नशा-मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। पुलिस टीम में एसआई चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: महिला को बचाने में थार पलटी, दूसरी लेन में जाकर कार पर गिरी