Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में ड्रग तस्कर मोहम्मद असलम की लाखों की संपत्ति कुर्क

Jammu-Kashmir News
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में ड्रग तस्कर मोहम्मद असलम की लाखों की संपत्ति कुर्क

कठुआ। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एक और बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। पुलिस ने ड्रग नेटवर्क से जुड़े मोहम्मद असलम की करीब 86 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली। अधिकारियों के अनुसार, जिन संपत्तियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें दो मंजिला पक्का मकान, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक महिंद्रा पिकअप वाहन शामिल हैं। Jammu-Kashmir News

पुलिस ने यह कार्रवाई विस्तृत वित्तीय जांच के बाद एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68(एफ)(2) के तहत की। जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा अर्जित संपत्तियाँ उसकी वैध आय से कहीं अधिक थीं और इन्हें नशीले पदार्थों के धंधे से कमाए गए धन से खरीदा गया था।

मोहम्मद असलम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं और वह एक सक्रिय अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह से जुड़ा बताया जाता है। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। यह पूरी कार्रवाई एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के निर्देशन में हुई, जबकि इसकी निगरानी एसपी ऑपरेशन मुकुंद टिबरेवाल और एसडीपीओ बॉर्डर धीरज कटोच ने की। अभियान का नेतृत्व राजबाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय सिंह चिब ने किया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कदम नशे के कारोबार में शामिल लोगों के लिए कड़ा संदेश है कि जिले में ड्रग तस्करी के लिए कोई जगह नहीं है। समाज को नशे से बचाने के लिए कठुआ पुलिस शून्य-सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में 16 अक्टूबर को रियासी जिले में भी पाकिस्तान समर्थित एक आतंकी की संपत्ति पुलिस ने जब्त की थी। वह आरोपी 2000 में आतंकी संगठनों से जुड़ा था और बाद में पाकिस्तान जाकर प्रशिक्षण लेकर भारत में आतंक फैलाने की गतिविधियों में शामिल हो गया था। Jammu-Kashmir News