बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए लिया फैसला
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: बच्चों के स्वास्थ्य व बेहतर भविष्य के लिए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के आसपास नशीले पदार्थ बेचने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से बाकायदा पत्र जारी करके शिक्षा विभाग को ये निर्देश दिए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि नशीले पदार्थ स्कूल के पास मिलने से छात्र इनकी ओर आकर्षित हो सकते हैं और नशे की दलदल में फंस सकते है। Kaithal News
शिक्षा विभाग ने अब सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों व मुख्याध्यापकों को कहा है कि सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के आसपास तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री नहीं होगी। जिले में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की संख्या 900 से ज्यादा है। इनमें 593 स्कूल सरकारी हैं। शहर के वार्डों व गांव में स्कूल चल रहे हैं। इन स्कूलों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विभाग ने यह कदम उठाया है। संबंधित अधिकारी व विद्यालय प्रबंधन को इन आदेशों सख्ती से पालन करवाने के आदेश दिए गए है।
बता दें कि कई जगहों पर स्कूलों के नजदीक ही शराब के ठेके है, इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। यह रोक बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए लगाई गई है। Kaithal News
मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों के 100 गज के दायरे में तंबाकू, गुटखा, बीड़ी व सिगरेट जैसी वस्तुओं की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस संबंध में सभी स्कूल मुख्याध्यापकों को इस संदर्भ में पत्र भेजकर निर्देश दिए जा चुके हैं। – डा. विजयलक्ष्मी, जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल।
यह भी पढ़ें:– स्टेट गर्ल्स रेसलिंग प्रतियोगिता में सोनीपत प्रथम, रोहतक दूसरे स्थान पर रहा















