शराब के नशे में भाई के घर घुसा, तोड़ी कार, छीनकर ले गया ट्रैक्टर

Hanumangarh News
Sanketik photo

सगे भाई सहित चार जनों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। रात्रि को शराब पीकर अपने भाई के घर में घुसे एक व्यक्ति ने कस्सी से वार कर कार तोड़ दी और ट्रैक्टर छीनकर ले गया। अन्य लोगों के साथ मिलकर ट्रैक्टर गायब कर दिया। इस संबंध में एक शख्स ने अपने सगे भाई सहित चार जनों के खिलाफ संगरिया पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार वेदप्रकाश (39) पुत्र तुलछाराम जाट निवासी चक तीन एमएमके ढाणी, नाथवाना तहसील संगरिया ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि 27 अक्टूबर की रात्रि करीब नौ बजे उसका भाई सादुल सिंह शराब पीकर उनकी ढाणी में आया और उसके साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किया। Hanumangarh News

कस्सी से वार कर उसकी कार तोड़ दी। जब उसने इस बात का विरोध किया तो वह उसका ट्रैक्टर नम्बर आरजे 31 सीसी 9317 छीनकर ले गया और अपने घर में खड़ा कर दिया। जब उसने ट्रैक्टर लौटाने के लिए कहा तो सादुल सिंह ने जान से मारने की धमकी दी। सादुल सिंह के साथ पवन निवासी नगराना व सोनू निवासी रतनपुरा भी मिले हुए हैं। यह दोनों ही सादुल सिंह को उसके प्रति भड़का रहे हैं। सादुल सिंह, पवन कुमार, सोनू व निक्काराम निवासी लीलांवाली हाल निवासी चक एक एमएमके ढाणी ने एकराय होकर 30 अक्टूबर को उसका ट्रैक्टर गायब कर दिया। उसे इनसे जान-माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हेड कांस्टेबल सुखदेव सिंह के सुपुर्द की।

घर से खेत जा रहे दम्पती पर हमला, गम्भीर घायल | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। घर से खेत जा रहे दम्पती पर रास्ते में उन्हीं के परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। हमले में पति-पत्नी चोटें लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में तीन महिलाओं सहित पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार धनराज (32) पुत्र भादरराम नायक निवासी वार्ड छह, बिसरासर पीएस पल्लू ने रिपोर्ट पेश की कि शुक्रवार की सुबह सात बजे उसका छोटा भाई किशनलाल और उसकी पत्नी संतोष घर से खेत जा रहे थे।

खेत जाते समय उसके परिवार के आनन्द पुत्र जयवीर, बबलू पुत्र जयवीर, विमला पत्नी जयवीर, राजबाला पत्नी बबलू, एकता पत्नी आनन्द नायक निवासी बिसरासर ने किशनलाल और उसकी पत्नी को अपने घर के पास रोक लिया और मारपीट करने लगे। कुल्हाड़ी से उसके भाई और उसकी पत्नी पर वार किए। मारपीट में किशनलाल का हाथ टूट गया और उसकी पत्नी के सिर में 5 जगह गहरी चोट आई और हाथ भी टूट गया। Hanumangarh News

किशनलाल और उसकी पत्नी को गंभीर हालत में हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। उसे इस बात का पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंचा। आनन्द वगैरा ने उसे भी धमकी दी और गाली-गलौज करने लगे। सभी को जान से मारने की धमकी दी। यह लोग अब भी धमकी दे रहे हैं कि उन सब को ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे, जान से मारेंगे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई राजकुमार के सुपुर्द की।