फेफाना थाना क्षेत्र के गांव रामसरा का मामला
Hanumangarh Crime: हनुमानगढ़। फेफाना थाना क्षेत्र के गांव रामसरा में रात्रि को शराब के नशे में धुत्त दो भाइयों में आपस में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि एक भाई ने लाठी से वार कर अपने भाई की हत्या कर दी। खास बात यह कि सुबह हत्यारोपी ने खुद ही चाचा सहित अड़ोस-पड़ोस के अन्य लोगों को अपने भाई की हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है। इस संबंध में फेफाना पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh Murder
पुलिस के अनुसार पृथ्वीराम (45) पुत्र चिमनाराम नायक निवासी वार्ड चार, रामसरा तहसील नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसके भतीजे इन्द्रपाल व कालूराम पुत्र बुधराम अपने अलग-अलग मकान में रहते हैं। दोनों शराब पीने के आदी हैं जो आए दिन आपस में झगड़ा करते रहते हैं। इस कारण ज्यादा कोई ध्यान नहीं देता। मंगलवार की रात्रि को दोनों भाइयों इन्द्रपाल व कालूराम में आपस में झगड़ा हुआ।
बुधवार सुबह कालूराम ने उसे व आस-पड़ोस को बताया कि इन्द्रपाल रात को हम दोनों भाइयों के झगड़े में बेहोश हो गया। इस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो इन्द्रपाल खून से लथपथ पड़ा था। कालूराम ने उन्हें बताया कि उसने रात्रि को शराब के नशे में इन्द्रपाल पर लाठी से वार किया था। इस पर उन्होंने इन्द्रपाल को देखा तो वह मर चुका था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच थाना प्रभारी एसआई नरेन्द्र कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh Murder