संकरी गलियों से आग बुझाने में हुई भारी मशक्कत
Dabwali Fire: डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। शहर के व्यस्ततम मीनाबाजार स्थित श्रीराम मार्केट में वीरवार दोपहर करीब दो बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। कुछ ही मिनटों में आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग शंभू फोटो फ्रेम वालों के गोदाम में लगी, जहां बड़ी मात्रा में फोटो फ्रेम और अन्य सामग्री रखी हुई थी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, लेकिन संकरी गलियां होने के कारण उन्हें घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। Dabwali News
इस बीच डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के दर्जनों सेवादार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दमकल कर्मियों के आने से पहले ही छतों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब दो से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सौभाग्य से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस मौके पर पियारे लाल सेठी , मलकीत इन्सां,चमकौर इन्सां, लक्की इन्सां, बंटी इन्सां, मेला राम इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद रहें।
श्रीराम मार्केट में लगी भीषण आग से 20 लाख का नुकसान | Dabwali News
गोदाम मालिक ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं, बल्कि पास में फूटे पटाखों की चिंगारी से लगी। उनका कहना है कि गोदाम में बिजली की तारें नहीं थीं और पास में कुछ बच्चे पटाखे चला रहे थे। गोदाम में रखा करीब 20 लाख रुपये का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर विभाग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब कूलिंग प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने आग लगने के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है। Dabwali News















